जमीन कारोबार के विवाद में मारी गोली, दुबराज नाग समेत चार हिरासत में, लावारिस एक्टिवा बरामद

जमशेदपुर : जमीन कारोबार में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में चल रहे विवाद को लेकर रविवार शाम करीब सात बजे परसुडीह थानांतर्गत बावनगोड़ा छठ तालाब के पास अपराधियों ने किशोर सिंह सरदार उर्फ चितरू को गोली मार दी. गोली किशोर की पीठ में बायीं ओर लगी. इसके बाद वह भागते हुए बामनगोड़ा चौक स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2018 8:01 AM
जमशेदपुर : जमीन कारोबार में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में चल रहे विवाद को लेकर रविवार शाम करीब सात बजे परसुडीह थानांतर्गत बावनगोड़ा छठ तालाब के पास अपराधियों ने किशोर सिंह सरदार उर्फ चितरू को गोली मार दी. गोली किशोर की पीठ में बायीं ओर लगी. इसके बाद वह भागते हुए बामनगोड़ा चौक स्थित पेड़ के पास जाकर गिर गया. वहां से दोस्त को फोन कर बुलाया. उसका साथी जीतू उसे इलाज के लिए पुलिस की गाड़ी से टीएमएच ले गया.
चिकित्सक शरीर में फंसी गोली निकालने की कोशिश में जुटे हैं. इधर, जांच में जुटी पुलिस ने घटनास्थल से एक लवारिस एक्टिवा बरामद की है तथा जाेजोबेड़ा महतो होटल से दुबराज नाग समेत चार युवकों को हिरासत में लिया है. सूचना मिलने पर डीएसपी आलोक रंजन, परसुडीह थानेदार घटना स्थल पर पहुंचे और मामले के विभिन्न बिंदुओं पर जांच की.
किशोर सिंह टेल्को निवासी संजीव सिंह का करीबी था. संजीव सिंह की जमीन विवाद में दुबराज नाग और उसके साथियों ने मिलकर जोजोबेड़ा रेलवे फाटक के पास हत्या कर दी थी.
एक युवक ने मारी गोली फिर दोस्त को किया फोन : किशोर
जानकारी के मुताबिक, किशोर कुमार हलुदबनी में रहने वाले अपने बड़े भाई गंभीर सिंह सरदार की चनाचूर व बिस्कुट दुकान में काम करता है. शाम में वह दुकान से निकलकर बामनगोड़ा तालाब के पास गया था. इस बीच अंधेरे में एक युवक आया और गोली मार दी और भाग गया. इसके बाद वह पैदल भागते हुए चौक गया और वहां से अपने दोस्त ऑटो चालक बिल्ली को फोन कर घटना की जानकारी दी.
बिल्ली ने अपने दोस्त जीतू सिंह को घटनास्थल पर भेजा. जीतू उसे पुलिस की मदद से इलाज के लिए टीएमएच ले गया. घटना की जानकारी होने पर उसका भाई गंभीर सिंह सरदार और दोस्त काफी संख्या में टीएमएच पहुंच गये थे.
पीठ में बायीं ओर लगी गोली फंसी, टीएमएच में निकालने की कोशिश
जोजोबेड़ा में मारे गये संजीव सिंह का साथी है किशोर सिंह सरदार

Next Article

Exit mobile version