Jamshedpur : अधूरी पुलिया में गिरकर को दो दोस्तों की मौत

राजनगर : हाता-राजनगर-चाईबासा मुख्य मार्ग पर रघुनाथपुर गांव के समीप अधूरी पुलिया में गिरने से बाईक सवार दो युवकों की मौत हो गयी है. मृतकों की पहचान राजनगर थाना के ईचामाडा निवासी चांदु टुडु उर्फ राजेन टुडु (20) व चाईबासा के खर्शी गांव निवासी मिथुन पाडेया (24) के रूप में हुई है. घटना रविवार रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2018 4:47 PM

राजनगर : हाता-राजनगर-चाईबासा मुख्य मार्ग पर रघुनाथपुर गांव के समीप अधूरी पुलिया में गिरने से बाईक सवार दो युवकों की मौत हो गयी है. मृतकों की पहचान राजनगर थाना के ईचामाडा निवासी चांदु टुडु उर्फ राजेन टुडु (20) व चाईबासा के खर्शी गांव निवासी मिथुन पाडेया (24) के रूप में हुई है. घटना रविवार रात लगभग साढ़े आठ बजे के आसपास की बतायी जा रही है.

घटना के बाद राजनगर पुलिस ने दोनों को पहले राजनगर सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के पश्चात उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों साथी ग्लैमर बाइक (JH22C 2241) पर खुर्शी गांव से ईचामाडा की ओर आ रहे थे. जैसे ही रघुनाथपुर के समीप पहुंचे, अधूरी पुलिया के गड्ढे में जा गिरे. दोनों दोस्तों को गंभीर चोटें आयीं. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी.

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. पोस्टमार्टम केबाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि बाइक बहुत तेज रफ्तार में जा रहे थे. इसलिए अधूरी पुलिया को ठीक से देख नहीं पाये और उसमें जा गिरे.

थाना प्रभारी यज्ञनारायण तिवारी ने बताया कि दोनों ही शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. दोनों गम्हरियाकी किसी कंपनी में काम करते थे.

Next Article

Exit mobile version