11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज धानचटानी में लगेगी मुख्यमंत्री की जन चौपाल, जुगसलाई में आरओबी का सीएम आज करेंगे शिलान्यास

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को धान चटानी स्थित वीणा पानी स्कूल के फुटबॉल मैदान में जन चौपाल करेंगे. जन चौपाल में स्थानीय लोगों के साथ सीधा संवाद होगा तथा मुख्यमंत्री समस्याअों को सुनेंगे. साथ ही विभिन्न योजनाअों का शिलान्यास अौर उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा. इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो, स्थानीय […]

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को धान चटानी स्थित वीणा पानी स्कूल के फुटबॉल मैदान में जन चौपाल करेंगे. जन चौपाल में स्थानीय लोगों के साथ सीधा संवाद होगा तथा मुख्यमंत्री समस्याअों को सुनेंगे. साथ ही विभिन्न योजनाअों का शिलान्यास अौर उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा.
इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो, स्थानीय विधायक समेत अन्य अतिथि मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री मंगलवार को दोपहर 12 बजे रांची से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे अौर 12.30 बजे धान चटानी स्थित वीणा पानी स्कूल मैदान में उतरेंगे. इसके लिए मैदान में हेलीपैड बनाया गया है.
वीणा पानी स्कूल के फुटबॉल मैदान में जन चौपाल कार्यक्रम होगा. 2.30 बजे मुख्यमंत्री जुगसलाई पहुंचेंगे अौर रेलवे अोवरब्रिज तथा पहुंच पथ का शिलान्यास करेंगे. 3.30 बजे साकची नये मिनी बस स्टैंड का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद एग्रिको स्थित आवास के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री के मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त अमित कुमार समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों ने धान चटानी, जुगसलाई फाटक अौर साकची मिनी बस स्टैंड का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया.
बड़ाबांकी-हुरलुंग पुल का करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को धान चटानी स्थित कार्यक्रम स्थल से कई योजनाअों का शिलान्यास अौर उद्घाटन करेंगे.
जिन योजनाओं का उद्घाटन होगा
योजना लागत (राशि लाख में)
सुवर्णरेखा नदी पर बड़ाबांकी हुरलुंग पुल 1173.64
पोटका के जामडीह पंचायत दूध नदी पर पुल 163.26
पटमदा के कुमीर नाला पर पुल 166.19
बहरागोड़ा ज्योति पहाड़ी आसनबनी के बीच पुल 101.07
डोंकाघुटू से डोंगाकोचा लोकल नाला पुल 82.97
काशीबेड़ा रोड पर लोकल नाला पुल 136.42
घाटशिला में मॉडर्न रिकाॅर्ड रूम 19.75
कुल 823.55
जिन योजनाअों का शिलान्यास होगा
योजना लागत
करनडीह में फुटबॉल स्टेडियम 464.52
डुमरिया प्रखंड में स्टेडियम निर्माण 109.44
सोनारी कबीर मंदिर कम्युनिटी भवन निर्माण 24.89
विद्यापति नगर बारीडीह में सीवरेज निर्माण 16.98
मानगो के दाईगट्टू में नाला निर्माण 24.99
छोटा गोविंदपुर वल्लभ भाई पटेल स्कूल की बाउंड्री 24.98
साकची बालिका उवि में पेवर्स ब्लॉक-चबूतरा निर्माण 10.82
बांगुड़डदा कस्तूरबा स्कूल में किचन शेड निर्माण 24.99
एसएसआइ स्कूल गंडानाटा में बाउंड्री निर्माण 20.93
घाटशिला मार्केट काॅम्प्लेक्स के पास दुकान निर्माण 41.52
घाटशिला टाउन हॉल सभागार का जीर्णोद्धार 98.43
घाटशिला मार्केट काॅम्प्लेक्स के समीप रोड निर्माण 10.54
बहरागोड़ा में मार्केट काॅम्प्लेक्स का निर्माण 94.72
आइटीडीए कार्यालय भवन निर्माण 1.50 करोड़
घाटशिला, चाकुलिया, जमशेदपुर में 22 किमी पीएमजीएसवाई सड़क 8.38 करोड़
गोविंदपुर अन्ना चौक एनएच 33 पिपला रोड
गुड़ाबांधा के भालकी ( प्रा. राशि 1022. 35 लाख) व पटमदा के बांगुड़दा जलापूर्ति योजना
ओबी के शिलान्यास को लेकर भाजपा ने वाहन से किया प्रचार
जमशेदपुर : जुगसलाई में ओवरब्रिज के शिलान्यास को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और आम लोगों में गजब का उत्साह है. सरकारी कार्यक्रम के बावजूद भी भाजपा कार्यकर्ता सांगठनिक स्तर पर कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रयासरत हैं. भाजपा जुगसलाई मंडल द्वारा वाहन पर माइक लगाकर पूरे बाजार में घुमाया गया तथा लोगों से आने की अपील की गयी.
इस वाहन को भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने झंडा दिखाकर रवाना किया. इस संदर्भ में अनिल मोदी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के निर्देशानुसार क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों एवं सामाजिक संस्थाओं को फोन के माध्यम से एवं व्यक्तिगत मिलकर भी सूचना दी जा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर प्रवेश द्वार से मंच तक ढोल नगाड़ों की थाप के साथ ले जाया जायेगा एवं फूल मालाओं से उनका स्वागत किया जायेगा.
इस दौरान अनिल मोदी, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, प्रकाश जोशी, अभय चौबे, रंजीत कुमार, मुन्ना, गोविंद शर्मा, विकास महतो, मोहित पांडेय, अजय पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें