Advertisement
आर्मी जवान समेत तीन ने ज्वेलरी दुकान का ताला तोड़ा, एक धराया
जमशेदपुर : गोविंदपुर थानांतर्गत पटेल स्कूल के पास नालंदा ज्वेलर्स का ताला तोड़ते हुए जितेंद्र कुमार को पुलिस ने रविवार की रात करीब तीन बजे पकड़ लिया, जबकि उसका साथी सोनू कुमार और मंजीत फरार हो गये. तीनों गोविंदपुर शेषनगर के रहने वाले हैं. सोनू आर्मी का जवान बताया जा रहा है जो छुट्टी पर […]
जमशेदपुर : गोविंदपुर थानांतर्गत पटेल स्कूल के पास नालंदा ज्वेलर्स का ताला तोड़ते हुए जितेंद्र कुमार को पुलिस ने रविवार की रात करीब तीन बजे पकड़ लिया, जबकि उसका साथी सोनू कुमार और मंजीत फरार हो गये. तीनों गोविंदपुर शेषनगर के रहने वाले हैं. सोनू आर्मी का जवान बताया जा रहा है जो छुट्टी पर घर आया हुआ है.
पुलिस को देखकर भागने के दौरान सोनू का फोन गिर गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. सोनू की तलाश में पुलिस ने रात में शेषनगर स्थित घर पर छापेमारी की, तो वह छत से कूदकर फरार हो गया. पुलिस सोनू और मंजीत की तलाश में छापेमारी कर रही है. घटना के संबंध में गोविंदपुर थाना में हवलदार सोना साव के बयान पर जितेंद्र कुमार, सोनू कुमार और मंजीत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने जितेंद्र को जेल भेज दिया है.
पैदल गश्त कर रही पुलिस ने दबोचा
गोविंदपुर पुलिस के मुताबिक तीनों दुकान का ताला तोड़ रहे थे. इसी बीच पुलिस के दो जवान पैदल गश्ती करते हुए पटेल स्कूल की तरफ बढ़े और रात पौने दो बजे दुकान का ताला तोड़ते देखा. पैदल होने की वजह से चोर भी पुलिस के हावभाव को भांप नहीं सके. पुलिस के काफी नजदीक आने के बाद चोर भागने लगे, जिसके बाद खदेड़ कर एक को पुलिस ने पकड़ लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement