जमशेदपुर : एटीएम में फर्जीवाड़ा करनेवाले मदरसा के दो शिक्षक गिरफ्तार

फरार तीन साथियों में मो. साकिर हुसैन हैं मास्टरमाइंड खाता नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची, एटीएम कार्ड व फोन जब्त जमशेदपुर : सोनारी राम मंदिर के पास एसबीआइ एटीएम से 37 हजार रुपये निकासी करने के बाद बैंक को गुमराह कर खाता में 37 हजार वापस लेनेवाले दो लोगों को पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2018 9:02 AM
फरार तीन साथियों में मो. साकिर हुसैन हैं मास्टरमाइंड
खाता नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची, एटीएम कार्ड व फोन जब्त
जमशेदपुर : सोनारी राम मंदिर के पास एसबीआइ एटीएम से 37 हजार रुपये निकासी करने के बाद बैंक को गुमराह कर खाता में 37 हजार वापस लेनेवाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों में मथुरा के गुरुसगंज निवासी मो कासिम तथा हरियाणा के मुंधेता निवासी मो सलीम राजकादरी शामिल है. दोनों मथुरा के मदरसा में शिक्षक है.
दोनों ने तीन सितंबर को सोनारी के एटीएम से दो अलग-अलग खातों से 37 हजार रुपये की निकासी की थी. रुपये निकालने के बाद एटीएम मशीन का पावर बंद कर दिया. इससे एटीएम मशीन ने ट्रांजेक्शन को फेल बता दिया. इसके बाद दोनों ने बैंक के कॉल सेंटर को ट्रांजेक्शन फेल की सूचना देकर 37 हजार रुपये अपने खाता में डलवा लिये. दोनों के पास से कई एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड व मोबाइल बरामद किया गया है.
यह खुलासा एसपी सिटी प्रभात कुमार ने सोमवार को पत्रकारों के समक्ष किया. उन्होंने बताया कि दोनों बिना सुरक्षागार्ड वाले एटीएम काउंटर को निशाना बनाते थे. दोनों एक साथ एटीएम में प्रवेश करते थे. एक रुपये निकालता था, तो दूसरा पावर बंद करता था. दोनों के फुटेज बैंक द्वारा उपलब्ध कराये गये थे. दोनों अपने ही खाता से ट्रांजेक्शन करते थे.
इस कारण पुलिस दोनों के बैंक एकाउंट का डिटेल मिला कर उन तक पहुंच सकी. एसपी ने बताया कि दोनों मथुरा से भुवनेश्वर जाने की तैयार कर रहे थे, तभी पुलिस ने दबोच लिया. गिरोह के मो आरिफ उर्फ बली (हरियाणा) मो. साकीर हुसैन (हरियाणा) तथा मो रहीश कादरी (मथुरा के गुरुसगंज) की तलाश पुलिस कर रही है. इस मौके पर साइबर थानेदार सत्येंद्र कुमार सिंह भी मौजूद थे.
बैंक को चूना लगाना मो साकिर के दिमाग की उपज : एसपी सिटी प्रभात कुमार ने बताया कि मो साकिर हुसैन पौने दो वर्ष पूर्व एटीएम से रुपये निकासी करने गया था.
रुपये निकालने के तत्काल बाद बिजली चली गयी और मशीन बंद हो गयी. मशीन के स्लिप में ट्रांजेक्शन फेल बताया. इसके बाद उन्होंने बैंक के कॉल सेंटर को फोन किया. कॉल सेंटर में फोन करने के बाद उनके खाता में रुपये वापस आ गये. मो साकिर ने इस अनहोनी की जानकारी मो. कासिम और मो. सलीम को दी. इसके बाद सभी ने मिलकर यही धंधा शुरू कर दिया.

Next Article

Exit mobile version