ऑनलाइन जूता बुक कराने के बाद खाते से 36,500 उड़ाये

जमशेदपुर : टेल्को कॉलोनी के2-1, रोड नंबर सात के रितेश शरण के खाते से 36,500 रुपये की निकासी कर ली गयी. घटना चार नवंबर के दिन के बारह बजे की है. ऑनलाइन जूता बुक कराने के बाद साइबर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. बिष्टुपुर साइबर थाना में रितेश शरण के बयान पर मोबाइल नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2018 5:28 AM
जमशेदपुर : टेल्को कॉलोनी के2-1, रोड नंबर सात के रितेश शरण के खाते से 36,500 रुपये की निकासी कर ली गयी. घटना चार नवंबर के दिन के बारह बजे की है. ऑनलाइन जूता बुक कराने के बाद साइबर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. बिष्टुपुर साइबर थाना में रितेश शरण के बयान पर मोबाइल नंबर 780825989/ 7091547890 के धारक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. दर्ज मामले के अनुसार रितेश शरण ने चार नवंबर की सुबह एक ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से जूता बुक कराया था. दिन के बारह बजे के बाद उक्त दोनों नंबर से रितेश के मोबाइल पर कॉल आया. कॉल करने वाले जूता बुक करने की जानकारी दी और फिर वाट्सएप पर एटीएम कार्ड की फोटो मंगवायी.
फोटो भेजने के बाद रितेश के मोबाइल पर ओटीपी आने लगे. रितेश शरण ने मोबाइल धारक को ओटीपी की जानकारी दे दी. फिर उनके मोबाइल पर खाता से रुपये निकासी का मैसेज आने लगा. उन्होंने तत्काल जाकर इसकी सूचना बैंक को दी और एटीएम कार्ड ब्लॉक कराया.

Next Article

Exit mobile version