दीपावली आज, बाजार गुलजार, जमकर हो रही खरीददारी

जमशेदपुर : खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना के पर्व धनतेरस के बाद प्रकाश पर्व दीपावली की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मंगलवार को बाजारों में काफी रौनक रही.शहर के मुख्य बाजार साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई, सिदगोड़ा, टेल्को सहित अन्य जगहों पर लोग दुकानों से रंग-बिरंगी लाइटें, झालरें, मिठाइयां, पटाखे, बत्ती, एलइडी लाइट, दीप, मोमबत्ती, लक्ष्मी गणेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2018 5:31 AM
जमशेदपुर : खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना के पर्व धनतेरस के बाद प्रकाश पर्व दीपावली की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मंगलवार को बाजारों में काफी रौनक रही.शहर के मुख्य बाजार साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई, सिदगोड़ा, टेल्को सहित अन्य जगहों पर लोग दुकानों से रंग-बिरंगी लाइटें, झालरें, मिठाइयां, पटाखे, बत्ती, एलइडी लाइट, दीप, मोमबत्ती, लक्ष्मी गणेश की रंग-बिरंगी मूर्तियों और कपड़े सहित घरेलू सामान खरीदते नजर आये.
दीपावली को लेकर इस बार बाजार में अलग-अलग रेंज में लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां उपलब्ध हैं, लेकिन मिट्टी की बनी मूर्तियों की मांग ज्यादा है. महंगाई की वजह से पीतल की मूर्तियों के खरीदार कम आ रहे हैं, वहीं चायनीज मूर्तियों की लागत अधिक होने की वजह से वह मूर्तियां भी महंगी पड़ रही हैं. बाजार में साधारण से लेकर फैंसी मूर्तियों की बिक्री के लिए कई अस्थायी दुकानें भी सज गयी हैं. गत वर्ष की तुलना में इस साल मूर्ति के दामों में वृद्धि हुई है. इस बार 50 से लेकर 500 रुपये से ज्यादा की मूर्ति बाजार में उपलब्ध हैं.
मिट्टी की मूर्तियों की मांग
बाजार में मिट्टी के अलावा पीतल की मूर्ति भी उपलब्ध है, लेकिन ग्राहक मिट्टी की मूर्ति को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. साकची के दुकानदार रोशन अग्रवाल ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल बिक्री कम हो रही है. महंगाई का भी असर है.
50 से लेकर 500 रुपये में बिक रही है मूर्ति. बाजार में 50 रुपये लेकर 500 रुपये तक की लक्ष्मी व गणेश की मूर्ति बिक रही है. छोटे साइज व बड़ी साइज की जोड़ा मूर्ति की सबसे ज्यादा मांग रही है.

Next Article

Exit mobile version