न्यू जमशेदपुर बनेगा, रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी गठित होगी
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि नया जमशेदपुर बनाया जायेगा. इसके लिए शहर का विस्तार किया जायेगा. जमशेदपुर रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया जायेगा. मुख्यमंत्री मंगलवार को घोड़ाबांधा से करीब चार किमी दूर स्थित वीणापाणि स्कूल में जनचौपाल को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कुल 132 करोड़ दो लाख 10 हजार […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि नया जमशेदपुर बनाया जायेगा. इसके लिए शहर का विस्तार किया जायेगा. जमशेदपुर रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया जायेगा. मुख्यमंत्री मंगलवार को घोड़ाबांधा से करीब चार किमी दूर स्थित वीणापाणि स्कूल में जनचौपाल को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कुल 132 करोड़ दो लाख 10 हजार रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. परिसंपत्तियां वितरित की. लोगों की समस्याएं सुनी. सीएम ने साकची में टाटा स्टील की ओर से बनाये गये नये बस स्टैंड का उदघाटन किया. सांसद विद्युत वरण महतो के साथ जुगसलाई फाटक के पास आरओबी के एप्रोच रोड का शिलान्यास किया.
2.93 करोड़ रुपये की लागत से 545 मीटर लंबे एप्रोच रोड का निर्माण 12 महीने में पूरा किया जायेगा. इससे जुगसलाई के 50 हजार लोगों को सीधे फायदा होगा.
शहर में नहीं घुसेंगे बड़े वाहन
जनचौपाल को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा : लुआबासा में एक और पुल के निर्माण का काम चल रहा है. दोमुहानी पर भी पुल बना दिया गया है, ताकि कांदरबेड़ा तक लोग आराम से चौका होकर निकल जाये. अब गोविंदपुर अन्ना चौक से पिपला मोड़ तक के एनएच को जोड़ने का काम शुरू हो जायेगा. इसके बाद बड़ी गाड़ियां शहर में नहीं आयेंगी. शहर इस ओर भी बढ़ेगा.
15 नवंबर को राज्य खुले में शौच से मुक्त
मुख्यमंत्री ने कहा : रांची जिला में शत-प्रतिशत बिजली पहुंच चुकी है. तेजी से काम हो रहा है. बिजली के लिए सरकार मेहनत कर रही है. दिसंबर माह तक हर घर में बिजली पहुंच जायेगी. चाहे पहाड़ पर भी गांव हो तो वहां तक बिजली जरूर पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि राज्य में 99.9 फीसदी एरिया खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं. 15 नवंबर को राज्य पूर्ण रूप से खुले में शौचमुक्त हो जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा : सड़क की योजनाओं को साकार करने के लिए लगातार सरकार प्रयास कर रही है. आज देश भर में लोग कहते हैं, सड़क देखनी है, तो झारखंड जाइए.
शौचालय नहीं, भड़के सीएम
चिरुगोड़ा गांव की सुकुल धीवर ने कहा कि उनके गांव में शौचालय तक नहीं बना है. इस पर सीएम भड़क गये. उन्होंने बीडीओ को बुलाया और तत्काल गांव का दौरा कर शौचालय बनवाने का निर्देश दिया.
बेघरों की शिकायत
कुछ महिलाओं ने शिकायत की कि उन्हें नार्दन टाउन में गोदाम से हटा दिया गया है. डीसी ने भी समस्या नहीं सुनी. सीएम ने डीसी को समस्या के निराकरण करने का निर्देश दिया.
132 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन, परिसंपत्तियां भी वितरित
जनचौपाल में क्या-क्या
16 लोगों के बीच वन पट्टा का वितरण किया गया
जिला परिषद की कुल 6 योजनाओं का शिलान्यास
भालकी व बांगुरदा जलापूर्ति योजना का शिलान्यास
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 15 सड़कों का शिलान्यास
इन्हें मिली सहायता
बारीडीह ट्यूब कॉलोनी निवासी महिला सविता देवी ने बच्चे के इलाज के लिए मदद मांगी. मुख्यमंत्री ने 25000 रु की सरकारी मदद को मंजूरी दी.
वीणापाणि स्कूल के शिक्षकों के अनुरोध पर विवेकाधीन कोटे से एक लाख रुपये देने की घोषणा की. अनुदान प्राप्त करने के लिए स्कूल में बच्चों की संख्या 200 करने को कहा
साकची में नये बस स्टैंड का उद्घाटन
साकची में टाटा स्टील की ओर से बनाये गये नये बस स्टैंड के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा : मैं इसी शहर में जन्मा, पला और बढ़ा. मुख्य सेवक यहां की जनता ने ही बनाया है. जनता का कर्ज उतार नहीं पाऊंगा. हम इस शहर को देश में ही नहीं, दुनिया में नंबर-वन बनाना चाहते हैं. इसके लिए टाटा स्टील के साथ मिल कर सरकार ओवर-ऑल डेवलपमेंट करना चाहती है. काम शुरू कर दिया गया है. जमशेदपुर अक्षेस, मानगो, जुगसलाई नगरपालिका, आदित्यपुर और कपाली में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए 1200 करोड़ खर्च किये जायेंगे.
जुगसलाई के लोगों की 60 साल पुरानी मांग पूरी
मुख्यमंत्री ने जुगसलाई फाटक के समीप रेलवे ओवरब्रिज के एप्रोच रोड का भी शिलान्यास किया. उनके साथ सांसद विद्युत वरण महतो भी थे. 12.93 करोड़ रुपये की लागत से 545 मीटर लंबे एप्रोच रोड का निर्माण 12 महीने में पूरा होगा. इससे जुगसलाई के 50 हजार लोगों को सीधे फायदा होगा.
आदित्यपुर अौर टाटानगर स्टेशन के बीच जुगसलाई फाटक पर ओवरब्रिज बनने से ट्रेन की स्पीड निर्धारित रहेगी. आउटर में या जुगसलाई फाटक पर ट्रेन खड़ी नहीं होगी. सरकार ने एप्रोच रोड के निर्माण के लिए रेलवे को 13 करोड़ भुगतान किया है. टाटा स्टील से मुफ्त में एप्रोच रोड बनाने के लिए जमीन का एनओसी लिया है. प्रोजेक्ट पर रेलवे अौर राज्य सरकार 50-50 फीसदी खर्च करेगी.