टाटा स्टील के दबाव में मंदिर हटाने का प्रयास : अभय सिंह

जमशेदपुर : झाविमाे के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने कहा कि टाटा स्टील के इशारे पर मुख्यमंत्री के दबाव में जिला प्रशासन गाेलमुरी चाैक स्थित बजरंग बली के मंदिर काे हटाने की साजिश रच रहा है. यह मंदिर लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है. 1994 में भी टाटा स्टील के इशारे पर प्रशासन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2018 7:33 AM
जमशेदपुर : झाविमाे के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने कहा कि टाटा स्टील के इशारे पर मुख्यमंत्री के दबाव में जिला प्रशासन गाेलमुरी चाैक स्थित बजरंग बली के मंदिर काे हटाने की साजिश रच रहा है. यह मंदिर लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है. 1994 में भी टाटा स्टील के इशारे पर प्रशासन ने मंदिर को हटाने का प्रयास किया था, तब भारी विराेध के बाद प्रशासन को पीछे हटना पड़ा.
अब वहां भव्य मंदिर है. जनता जानना चाहती है कि आखिर मुख्यमंत्री मंदिर काे क्याें हटाना चाहते हैं? 1994 में मंदिर में लगी बजरंग बली की प्रतिमा को किसी ने खंडित कर दिया था. तब उनके पिता स्व. धुरंधर सिंह ने पुनः मूर्ति काे स्थापित कराया. अभय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री काे यदि गाेलमुरी चाैक का मंदिर हटाना है, ताे वह पहले रांची के चाैक-चाैराहाें पर बने मंदिराें काे हटायें.
अगर काेई सार्थक समाधान निकालना है, ताे फ्लाइओवर बनाया जाये. भावनाअाें के साथ खिलवाड़ करने वालाें के खिलाफ लाेग चुप नहीं बैठेंगे, हजाराें की संख्या में सड़काें पर उतरेंगे.

Next Article

Exit mobile version