बर्मामाइंस : इंजेक्शन लगाने के बाद बच्चे की मौत, हंगामा

जमशेदपुर : बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी निवासी सन्नी शर्मा के पुत्र अंकित शर्मा की शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी. तबीयत खराब होने के बाद परिजन अंकित को लेकर सुबह सदर अस्पताल गये थे. यहां कर्मचारियों ने शिशु रोग विशेषज्ञ नहीं होने की बात कहकर उन्हें कीताडीह स्थित सरोजिनी क्लिनिक में भेज दिया. सरोजनी क्लिनिक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2018 7:36 AM
जमशेदपुर : बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी निवासी सन्नी शर्मा के पुत्र अंकित शर्मा की शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी. तबीयत खराब होने के बाद परिजन अंकित को लेकर सुबह सदर अस्पताल गये थे. यहां कर्मचारियों ने शिशु रोग विशेषज्ञ नहीं होने की बात कहकर उन्हें कीताडीह स्थित सरोजिनी क्लिनिक में भेज दिया. सरोजनी क्लिनिक में खुद को डॉक्टर बताने वाले आशिद नायक ने बच्चे को एक इंजेक्शन लगाया.
आशिद ने बताया कि बच्चा अभी सो रहा है, थोड़ी देर में ठीक हो जायेगा. हालांकि घर लाने के कुछ देर बाद ही बच्चे की स्थिति और खराब हो गयी. उसे परिजन स्टेशन रोड स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर लेकर गये. वहां से डॉ आशिद नायक को फोन किया तो उन्होंने कहा कि बच्चे को लेकर एमजीएम अस्पताल चले जाये. जब परिजन अंकित को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया.
सरोजिनी क्लिनिक में इंजेक्शन देने के दौरान डॉक्टर द्वारा कोई प्रिस्क्रिप्शन भी नहीं दिया गया था. अंकित के मौत की खबर सुनकर बस्ती के लोग सरोजिनी क्लिनिक पहुंचे और हंगामा मचाया. बस्तीवासी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलते ही परसुडीह पुलिस वहां पहुंची और मामला शांत कराया. सन्नी शर्मा ने परसुडीह थाना में डॉ आशिद नायक के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version