दीपावली की पूजा में शामिल होने गया परिवार, लौटा तो टूटा मिला ताला, एक लाख के जेवर व “25 हजार चोरी

जमशेदपुर : कदमा थानांतर्गत फार्म एरिया रोड नंबर 21 के रहने वाले दीपक कुमार के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकद 25 हजार रुपये समेत कुल एक लाख रुपये के सोने के गहने की चोरी कर मौके से फरार हो गये. घटना सात नवंबर की देर रात की है. घटना के संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2018 7:47 AM
जमशेदपुर : कदमा थानांतर्गत फार्म एरिया रोड नंबर 21 के रहने वाले दीपक कुमार के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकद 25 हजार रुपये समेत कुल एक लाख रुपये के सोने के गहने की चोरी कर मौके से फरार हो गये. घटना सात नवंबर की देर रात की है. घटना के संबंध में दीपक कुमार ने कदमा थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीपावली के दिन वह अपने परिवार के साथ दूसरे घर में पूजा में शामिल होने के लिए गये थे.पूजा करने और दीपावली मनाने के बाद घर लौटे, तो देखा कि बेडरूम का दरवाजा भीतर से बंद है. इसके बाद वे चहारदीवारी फांदकर आंगन की अोर से घर के भीतर गये. भीतर जाने पर देखा कि कमरे में रखा हुआ अलमारी का ताला टूटा हुआ है और घर के सभी सामान बिखरे हुए हैं.
खोजबीन करने के बाद उन्हें जानकारी मिली कि चोरों ने कई सामान और नकद रुपये की चोरी कर ली. उसके बाद उन लोगों ने इसकी जानकारी आस पड़ोस के लोगों को दी. साथ ही कदमा पुलिस को भी जानकारी दी गयी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.
तुरियाबेड़ा : बंद घर से आठ हजार ले उड़े
जमशेदपुर. एमजीएम थानांतर्गत तुरियाबेड़ा निवासी भरत गोप के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने आठ हजार रुपये की चोरी कर ली. घटना शुक्रवार की है. भरत गोप परिवार के साथ घूमने बाहर गये थे. शुक्रवार की सुबह वापस लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा पाया. कमरे में रखे आठ हजार रुपये भी गायब थे. इसके बाद मानगो पुलिस को सूचना दी.
टेल्को : दुकान से मोबाइल व नकदी चोरी
जमशेदपुर. टेल्को थानांतर्गत दलमा रोड नीलडीह निवासी मंजू कादेयान की दुकान से उसका पर्स चोरी हो गया. घटना 5 नवंबर शाम 4 बजे की है. दुकानदार मंजू के अनुसार शाम के समय एक बच्चा दुकान में आया था, शायद उसी ने पर्स की चोरी की है. वह उसे नहीं जानती है. पर्स में नकद 6000 रुपये, मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस और एटीएम कार्ड थे.