बीमार बेटे को लाने माता-पिता कोलकाता गये थे, घर से सात लाख के जेवर चोरी
जमशेदपुर : परसुडीह थानांतर्गत प्रमोथ नगर में अरूप चक्रवर्ती के बंद घर का ताला तोड़ कर चोरों ने सात लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली. चोर अलमारी से नकद रुपये भी ले गये. सूचना मिलने पर परसुडीह पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर जांच की. अरूप चक्रवर्ती की पत्नी पिंकी चक्रवर्ती ने बताया […]
जमशेदपुर : परसुडीह थानांतर्गत प्रमोथ नगर में अरूप चक्रवर्ती के बंद घर का ताला तोड़ कर चोरों ने सात लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली. चोर अलमारी से नकद रुपये भी ले गये. सूचना मिलने पर परसुडीह पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर जांच की. अरूप चक्रवर्ती की पत्नी पिंकी चक्रवर्ती ने बताया कि उनका पुत्र पुणे में पढ़ाई करता है.
बेटे की तबीयत खराब होने पर वह फ्लाइट से कोलकाता आ रहा था. उसे कोलकाता से लाने के लिए दोनों पति-पत्नी शनिवार की शाम जनशताब्दी एक्सप्रेस से कोलकाता गये थे. रविवार की सुबह जनशताब्दी एक्सप्रेस से ही बेटे को कोलकाता से लेकर वापस लौटे. घर पहुंचते ही मेन गेट का ताला टूटा पाया. कमरे में गये तो सभी अलमारी टूटी हुई थी.
बक्से में लगा ताला भी टूटा हुआ था. चोरों ने बक्सा और दीवान को खोलकर भी जांच की, लेकिन कीमती सामान नहीं मिलने से उसे छोड़ दिया. सूचना मिलते ही पहुंचे जिला परिषद सदस्य सुदीप्त डे राणा ने पुलिस की गश्ती पर सवाल उठाया है. पिंकी चक्रवर्ती ने बताया कि उनके सभी जेवर चोर ले गये. इसमें वह जेवर भी शामिल है जो उन्हें शादी में मिले थे. अलमारी में रखे नकद रुपये और एलइडी टीवी भी चोर ले गये.
जमशेदपुर : परसुडीह थानांतर्गत प्रमोथ नगर में अरूप चक्रवर्ती के बंद घर का ताला तोड़ कर चोरों ने सात लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली. चोर अलमारी से नकद रुपये भी ले गये. सूचना मिलने पर परसुडीह पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर जांच की. अरूप चक्रवर्ती की पत्नी पिंकी चक्रवर्ती ने बताया कि उनका पुत्र पुणे में पढ़ाई करता है.
बेटे की तबीयत खराब होने पर वह फ्लाइट से कोलकाता आ रहा था. उसे कोलकाता से लाने के लिए दोनों पति-पत्नी शनिवार की शाम जनशताब्दी एक्सप्रेस से कोलकाता गये थे. रविवार की सुबह जनशताब्दी एक्सप्रेस से ही बेटे को कोलकाता से लेकर वापस लौटे. घर पहुंचते ही मेन गेट का ताला टूटा पाया. कमरे में गये तो सभी अलमारी टूटी हुई थी.
बक्से में लगा ताला भी टूटा हुआ था. चोरों ने बक्सा और दीवान को खोलकर भी जांच की, लेकिन कीमती सामान नहीं मिलने से उसे छोड़ दिया. सूचना मिलते ही पहुंचे जिला परिषद सदस्य सुदीप्त डे राणा ने पुलिस की गश्ती पर सवाल उठाया है. पिंकी चक्रवर्ती ने बताया कि उनके सभी जेवर चोर ले गये. इसमें वह जेवर भी शामिल है जो उन्हें शादी में मिले थे. अलमारी में रखे नकद रुपये और एलइडी टीवी भी चोर ले गये.