जमशेदपुर : बकाया नहीं देने पर प्लेटफॉर्म एक का फल स्टॉल बंद
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन में यात्रियों को फल नहीं मिलेगा. रेल प्रशासन ने बकाया राशि जमा नहीं करने पर प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित फल स्टॉल को बंद करा दिया है. साथ ही प्लेटफॉर्म में दो ठेला और चार खोमचा के माध्यम से बिक रहे फलों की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. 2011 […]
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन में यात्रियों को फल नहीं मिलेगा. रेल प्रशासन ने बकाया राशि जमा नहीं करने पर प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित फल स्टॉल को बंद करा दिया है.
साथ ही प्लेटफॉर्म में दो ठेला और चार खोमचा के माध्यम से बिक रहे फलों की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. 2011 में रेलवे ने सालना निर्धारित भाड़ा नियम को हटा कर सेल का 12 प्रतिशत भाड़ा देने का प्रावधान बनाया.
इसके विरोध में स्टॉल मालिक कोर्ट की शरण में चले गये थे. कोर्ट में बकाया राशि दो माह के अंदर जमा करने की बात स्टॉल संचालकों ने कही. कोर्ट के आदेश के बाद 31 जुलाई को आया. इसके बाद स्टॉल खुल गये, लेकिन संचालकों ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया. दो माह की अवधि से ज्यादा होने पर रेल प्रशासन ने स्टॉल संचालकों को दुकान बंद करने का आदेश दिया. रविवार की रात को ही फल स्टॉल बंद हो गया. स्टॉल संचालक पुन: अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट की शरण में जा सकते हैं.