जमशेदपुर : लोकल ट्रेलर यूनियन ने डीसी को सौंपा हिसाब
जमशेदपुर : जमशेदपुर लोकल ट्रेलर अॉनर यूनियन के मुख्य संरक्षक डॉ पवन कुमार पांडेय ने उपायुक्त काे गाड़ियाें के खर्च का ब्योरा साेमवार काे साैंपा. उपायुक्त ने यूनियन से इसका विवरण मांगा था. डॉ पांडेय ने बताया कि टाटा स्टील के ट्रांसपाेर्ट वेंडराें द्वारा शहर से देश के विभिन्न हिस्साें में माल ढुलाई का किराया […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर लोकल ट्रेलर अॉनर यूनियन के मुख्य संरक्षक डॉ पवन कुमार पांडेय ने उपायुक्त काे गाड़ियाें के खर्च का ब्योरा साेमवार काे साैंपा. उपायुक्त ने यूनियन से इसका विवरण मांगा था.
डॉ पांडेय ने बताया कि टाटा स्टील के ट्रांसपाेर्ट वेंडराें द्वारा शहर से देश के विभिन्न हिस्साें में माल ढुलाई का किराया 7-8 वर्षाें से नहीं बढ़ाया गया है. इसकी जानकारी के साथ डीजल, टायर मेंटेनेंस, पेपर और चेसिस के दाम वृद्धि की जानकारी दी.