जमशेदपुर : पदस्थापन स्थल पर नहीं रहे, तो कार्रवाई : डीसी
जमशेदपुर : नये बहाल राजस्व कर्मियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि सभी को 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. नये राजस्वकर्मी युवा हैं अौर प्रशासन एवं समाज को उनसे काफी अपेक्षाएं हैं. लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरें, यही प्राथमिकता होनी चाहिए. उपायुक्त ने […]
जमशेदपुर : नये बहाल राजस्व कर्मियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि सभी को 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. नये राजस्वकर्मी युवा हैं अौर प्रशासन एवं समाज को उनसे काफी अपेक्षाएं हैं. लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरें, यही प्राथमिकता होनी चाहिए.
उपायुक्त ने सभी को अनुशासन पर ध्यान रखने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि डिजिटल युग में अधिकांश काम अॉनलाइन हो रहे हैं, ऐसे में सभी को हमेशा अपडेट रहना होगा. उपायुक्त ने सभी राजस्वकर्मियों को अपने पदस्थापन स्थल में निवास करने अौर इसकी सूचना जिला प्रशासन को देने का निर्देश दिया. पदस्थापन से अलग निवास करने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी.