जमशेदपुर : लॉटरी से 36 राजस्व कर्मियों की नियुक्ति 20 पुराने कर्मचारियों का हुआ तबादला
नये कर्मचारियों को 15 को रांची में मिलेगा नियुक्ति पत्र 36 में से चार महिलाएं हैं जिनकी जमशेदपुर, पोटका, गुड़ाबांधा व मुसाबनी में पोस्टिंग हुई है. जमशेदपुर : जिले में बहाल नये 36 राजस्व कर्मचारियों की लॉटरी से नियुक्ति व पोस्टिंग की गयी. साथ ही विभिन्न अंचलों में तीन वर्ष से ज्यादा समय से पदस्थापित […]
नये कर्मचारियों को 15 को रांची में मिलेगा नियुक्ति पत्र
36 में से चार महिलाएं हैं जिनकी जमशेदपुर, पोटका, गुड़ाबांधा व मुसाबनी में पोस्टिंग हुई है.
जमशेदपुर : जिले में बहाल नये 36 राजस्व कर्मचारियों की लॉटरी से नियुक्ति व पोस्टिंग की गयी. साथ ही विभिन्न अंचलों में तीन वर्ष से ज्यादा समय से पदस्थापित राजस्व कर्मचारियों की लॉटरी से अंचलों में ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी. नयी बहाल मानगो की महिला राजस्व कर्मियों की गुड़ाबांधा में पोस्टिंग निकली. गुड़ाबांधा अंचल की लॉटरी निकलने पर महिला एवं उसके परिवार वाले परेशान हो गये अौर पदाधिकारियों से भेंट कर नजदीकी अंचल देने का अनुरोध किया गया.
नये बहाल राजस्व कर्मचारियों को 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास नियुक्ति पत्र देंगे. सभी 36 कर्मचारियों को जमशेदपुर के अंचलाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी के नेतृत्व में रांची ले जाया जायेगा. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जिले में 42 राजस्व कर्मियों का चयन कर नियुक्ति के लिए मूल कागजात सत्यापन के लिए जिले में भेजा था. कागजात सत्यापन में 36 लोग ही उपस्थित हुुए थे तथा तीन लोग दूसरे स्थान पर नौकरी हो जाने के कारण नहीं आये अौर तीन लोग दूसरे कारणों से नहीं आये थे. दस्तावेज सत्यापन के बाद 36 अभ्यर्थियों को सोमवार को लॉटरी के लिए बुलाया गया था. जिला सभागार में उपायुक्त अमित कुमार, डीडीसी वी माहेश्वरी, एडीसी एसके सिन्हा, स्थापना उप समाहर्ता सह डीआरडीए की निदेशक उमा महतो की मौजूदगी में अभ्यर्थियों द्वारा लॉटरी निकाली गयी.
जिस अभ्यर्थी का जिस अंचल की लॉटरी निकली उस अंचल में पदस्थापित करते हुए नियुक्ति पत्र देने का निर्णय लिया गया. 36 में से चार महिलाएं हैं जिसकी जमशेदपुर, पोटका, गुड़ाबांधा अौर मुसाबनी में पोस्टिंग हुई है. इसके अतिरिक्त 20 पुराने राजस्व कर्मचारियों का लॉटरी से ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी. लॉटरी में दो राजस्व कर्मचारी जिस अंचल (घाटशिला-गुड़ाबांधा) में थे उनकी वहीं पोस्टिंग निकली.