जमशेदपुर : मेंटेनेंस केस में समझौता नहीं करने पर महिला की पिटाई
जमशेदपुर : कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर तीन निवासी शगुफ्ता यास्मीन को मेंटेनेंस केस में समझौता नहीं करने पर आदित्यपुर से कार में अगवा कर लिया गया. उसे बिष्टुपुर क्यू रोड में लाकर मारपीट की गयी और जेवर छीन कर जान मारने की धमकी दी गयी. शगुफ्ता यास्मीन ने बिष्टुपुर थाना में चाईबासा सदर थाना अंतर्गत […]
जमशेदपुर : कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर तीन निवासी शगुफ्ता यास्मीन को मेंटेनेंस केस में समझौता नहीं करने पर आदित्यपुर से कार में अगवा कर लिया गया. उसे बिष्टुपुर क्यू रोड में लाकर मारपीट की गयी और जेवर छीन कर जान मारने की धमकी दी गयी.
शगुफ्ता यास्मीन ने बिष्टुपुर थाना में चाईबासा सदर थाना अंतर्गत छोटा नीमडीह निवासी पति तनवीर अहमद, जेठ कासिफ अहमद व तौसिफ अहमद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक शगुफ्ता यास्मीन ने पति पर जमशेदपुर कोर्ट में मेंटेनेंस केस किया है.
जिस पर आपसी समझौता की तिथि 10 नवंबर को निर्धारित थी. 10 नवंबर को शगुफ्ता को सुबह में पति तनवीर ने फोन कर आदित्यपुर नेक्सा शोरूम बुलाया. वहां पर जेवर लौटाने और साथ में कोर्ट जाने की बात कही थी. शगुफ्ता विश्वास कर आदित्यपुर पहुंची. वहां पति के साथ जेठ मौजूद थे. पति ने उसे कार (जेेएच06एल-8509) में बैठा लिया और केस उठाने का दबाव बनाया.
विरोध करने पर पति और जेठ सगुफ्ता को बिष्टुपुर क्यू रोड ले आये और मारपीट की. गले से चेन छीन ली और जान मारने की धमकी दी. शोर मचाने पर रास्ते से गुजर रहे लोग जुटे, तब उसे कार से उतारकर सभी फरार हो गये. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी.