पारा टीचर नजरबंद, विरोध किये तो हटाये जायेंगे

जमशेदपुर : 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के दिन रांची में विरोध प्रदर्शन की चेतावनी देने वाले पारा शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने एकीकृत पारा शिक्षक संघ के जिला स्तरीय नेताओं को नजरबंद किया जा रहा है. उन्हें अलग-अलग थाने में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2018 8:15 AM
जमशेदपुर : 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के दिन रांची में विरोध प्रदर्शन की चेतावनी देने वाले पारा शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने एकीकृत पारा शिक्षक संघ के जिला स्तरीय नेताओं को नजरबंद किया जा रहा है. उन्हें अलग-अलग थाने में भी रखा जा रहा है. एकीकृत पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी को 13 नवंबर से ही हिरासत में लेकर उलीडीह थाने के बदले बोड़ाम थाना में रखा गया है.
जिला सचिव गोविंद गोप को चाकुलिया थाना में रखा गया है. डुमरिया से मिहिर कांति व रोहन पति को हिरासत में लेकर थाना में रखा गया है. जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी ने बताया कि अब तक एक दर्जन से अधिक पारा शिक्षकों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है. पारा शिक्षक संघ के राज्य स्तरीय नेताओं ने घोषणा की है कि यदि 15 नवंबर को उनकी मांगों पर सकारात्मक घोषणा नहीं की जायेगी तो वे समारोह के दौरान काला झंडा दिखायेंगे और अगले दिन से हड़ताल पर चले जायेंगे.
चलेगा नो वर्क नो पे का रहेगा फार्मूला, समाप्त हो सकता है अनुबंध
पारा शिक्षकों के आंदोलन की घोषणा के बाद सरकार के स्तर से घोषणा की गयी है कि सभी पारा शिक्षकों को 15 नवंबर को स्कूल में रहना है. इस दिन अगर वे किसी प्रकार का आंदोलन करते हैं या फिर अनुपस्थित होते हैं तो उनपर नो वर्क नो पे का फार्मला लागू किया जायेगा. साथ ही उनसे स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अनुबंध समाप्त करने की कार्रवाई भी की जायेगी.
हर हाल में सभी शिक्षकों को स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने का आदेश
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने पत्र जारी कर 15 नवंबर को हर स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया है. सभी शिक्षकों की छुट्टी रद्द कर इसका समायोजन किसी दूसरे दिन करने को कहा गया है. साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि स्कूल में किस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये, कौन-कौन शिक्षक उपस्थित रहे अौर कौन अनुपस्थित इससे संबंधित विस्तृत रिपोर्ट फोटो के साथ सभी सीआरपी-बीआरपी को शाम 5 बजे तक उपलब्ध करवाने का आदेश दिया गया है.
विभिन्न स्कूलों से निकलेगी प्रभातफेरी, शामिल होंगे 5000 बच्चे
जमशेदपुर. झारखंड स्थापना दिवस पर गुरुवार को विभिन्न स्कूलों के बच्चे प्रभात फेरी निकालेंगे. गुरुवार को सुबह सभी स्कूलों के प्रिंसपलों के साथ सुबह छह बजे तक साकची स्थित आम बगान में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. 6:30 बजे साकची आमबागान से प्रभात फेरी निकलेगी. जो जुबिली पार्क गोलचक्कर होते हुए पुन: आमबगान मैदान में पहुंचकर समाप्त होगी.
प्रभातफेरी में शहर के करीब 40 स्कूलों के करीब 5000 बच्चों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार व जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार द्वारा सभी स्कूलों को पत्र देकर सूचित कर दिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल स्तर पर प्रभातफेरी निकलेगी. साथ ही 18 वर्षों में झारखंड ने किस ऊंचाई को हासिल किया, इससे संबंधित भाषण प्रतियोगिता का भी स्कूलों में आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version