उज्ज्वला याेजना में मिली सिलिंडर पाेर्टबिलिटी की सुविधा, 14.2 किलाे सिलिंडर रिफिल कराने के पैसे नहीं हैं ताे पांच किलाे का सिलिंडर भरवा सकते हैं लाभुक

संजीव भारद्वाज, जमशेदपुर : उज्ज्वला याेजना के उपभाेक्ता अपनी जरूरत के मुताबिक सिलिंडर पाेर्टबिलिटी स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. उज्ज्वला याेजना के तहत 14.2 किलाे ग्राम का गैस सिलिंडर पहली बार लाभुकाें काे नि:शुल्क प्रदान किया गया है. पैसाें के अभाव में इसे नहीं भरा पाने की स्थिति में इसे बदल कर पांच किलाेवाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2018 7:14 AM
संजीव भारद्वाज, जमशेदपुर : उज्ज्वला याेजना के उपभाेक्ता अपनी जरूरत के मुताबिक सिलिंडर पाेर्टबिलिटी स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. उज्ज्वला याेजना के तहत 14.2 किलाे ग्राम का गैस सिलिंडर पहली बार लाभुकाें काे नि:शुल्क प्रदान किया गया है. पैसाें के अभाव में इसे नहीं भरा पाने की स्थिति में इसे बदल कर पांच किलाेवाला सिलिंडर भी ले सकते हैं.
इसके बाद फिर उनके पास जब पैसे हाे, तो वे 14.2 किलाेग्राम वाला सिलिंडर ले सकते हैं. ऐसा एक बार नहीं, वे अपनी जरुरताें के मुताबिक कई बार कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं चुकाना हाेगा. संबंधित एजेंसियाें काे इंडियन अॉयल ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये हैं. काेल्हान में सिलिंडर पाेर्टबिलिटी का लाभ देहात के उपभाेक्ता उठाने लगे हैं.
सुदूर देहात के 150 से अधिक परिवार हर माह पांच किलाे सिलिंडर बदल कर ले जाने लगे हैं. उज्ज्वला याेजना के नाेडल अॉफिसर रजत कुमार ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में एक लाख से अधिक उज्ज्वला गैस कनेक्शन बांटे जा चुके हैं. शहरी क्षेत्राें में दाेबारा रिफलिंग की स्थिति ठीक है, लेकिन सुदूर देहात में लाेग दाेबारा सिलिंडर भराने के लिए ड्रिस्ट्रीब्यूटर्स से संपर्क नहीं कर रहे हैं.
इंडियन अॉयल के अधिकारी रजत कुमार ने बताया कि गैस कनेक्शन के लिए उन महिलाओं को पात्र माना जा रहा है, जिनके परिवारों को सोशल इकॉनोमिक कॉस्ट सेंसस में आर्थिक तौर पर कमजोर के रूप में चिह्नित किया गया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना भी है. इच्छुक उम्मीदवार योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उन्हें आवेदन पत्र अपने नजदीकी एलपीजी वितरण केंद्र में जमा कराना है. आवेदन पत्र एलपीजी केंद्र से मुफ्त मिलेगा.
आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी आवेदन पत्र के साथ ही जमा करानी होगी. दाे पन्ने के आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारी जैसे कि नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, जनधन बैंक खाता संख्या को भरना जरूरी है. राशन कार्ड, आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो या फिर ड्राइविंग लाइसेंस, लीज करार, टेलीफोन, बिजली या पानी का बिल, बीमा पालिसी व बैंक-क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को आइडी प्रूफ माना जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version