जमशेदपुर : सुंदरनगर थानांतर्गत सुवर्णरेखा परियोजना के कैनाल में डूबने से युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम तूफान महतो है. शव को पुलिस ने कैनाल से निकाल कर उसे टाटा माेटर्स अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
घटना शनिवार की दोपहर की है. घटना के संबंध में सुंदरनगर थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने मिली जानकारी के अनुसार तूफान महतो अपने घर से मछली पकड़ने की बात कह कर निकला था. उसके बाद केनाल के किनारे जा कर मछली पकड़ रहा था. उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गया. आसपास के लोगों के हल्ला करने पर उसे पानी से बाहर निकालने का प्रयास किया गया. पानी से निकाले जाने तक उसने दम तोड़ दिया.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली. कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि वह केनाल से पानी निकालने का काम कर रहा था. युवक की मौत के बाद घटना की सूचना परिवार के लोगों को दी गयी.
