296 पारा शिक्षकों पर केस, शहर के एक भी पारा शिक्षक सूची में नहीं
जमशेदपुर : झारखंड स्थापना दिवस समारोह में हंगामा करने वाले पारा शिक्षकों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. राज्य के 280 पारा शिक्षकों को पुलिसकर्मियों ने जहां पकड़ा, वहीं दर्जनों शिक्षक भागने में सफल हो गये. कुल 296 शिक्षकों पर नामजद, जबकि 1200 अज्ञात पारा शिक्षकों पर एफआइअार किया गया है. नामजद एफआइआर की […]
जमशेदपुर : झारखंड स्थापना दिवस समारोह में हंगामा करने वाले पारा शिक्षकों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. राज्य के 280 पारा शिक्षकों को पुलिसकर्मियों ने जहां पकड़ा, वहीं दर्जनों शिक्षक भागने में सफल हो गये. कुल 296 शिक्षकों पर नामजद, जबकि 1200 अज्ञात पारा शिक्षकों पर एफआइअार किया गया है.
नामजद एफआइआर की सूची में पूर्व सिंहभूम के एक भी पारा शिक्षक नहीं हैं. रविवार की शाम उक्त सूची जारी की गयी. इधर, पारा शिक्षकों के हड़ताल का व्यापक असर सोमवार से पड़ने की आशंका जतायी गयी है, लेकिन ऐसा न हो, इसकी व्यापक तैयारी जिला शिक्षा विभाग ने भी की है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि जिले के सभी 330 नव प्राथमिक स्कूल (एनपीएस) में पारा शिक्षकों की तैनाती कर दी गयी है. पारा शिक्षक अगर प्रतिनियोजित किये गये, किसी भी सरकारी स्कूलों को ज्वाइन करने या फिर पठन-पाठन में बाधा उत्पन्न करते हैं, तो आरोपी पारा शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
साथ ही पठन-पाठन से दूर रहने पर आरटीइ के नियमों के तहत भी उन पर कार्रवाई होगी. आज से शामिल हो जायेंगे सभी प्रखंड के पारा शिक्षक. एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार तिवारी ने कहा कि सोमवार से बहरागोड़ा और डुमरिया के पारा शिक्षक भी हड़ताल में शामिल हो जायेंगे.
. इधर, सभी शिक्षक संघों ने भी पारा शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन किया है. सभी प्रखंड के पारा शिक्षक अपने-अपने प्रखंड संसाधन केंद्र में धरना देंगे. 16 और 17 नवंबर को मुसाबनी प्रखंड के 36 स्कूल के बंद रहने के बाद पारा शिक्षकों का हौसला बढ़ा हुआ है. आज जारी होगा शो-कॉज, 20 तक होगा सेकेंड शो-कॉज, 20 के बाद होंगे कार्यमुक्त : डीइअो. पारा शिक्षकों के हड़ताल पर जिला शिक्षा विभाग की नजर है. प्रतिदिन बीइइअो से रिपोर्ट मांगी जा रही है कि कौन शिक्षक योगदान दे रहा है, कौन नहीं.
सोमवार को बीइइअो को आदेश दिया गया है कि वे स्कूल से बाहर रहने वाले पारा शिक्षकों को शो-कॉज भेजें. अगर वे शो-कॉज रिसीव नहीं करते हैं, तो स्कूल में चस्पा कर दें. 20 नवंबर तक सेकेंड शो-कॉज भेजा जायेगा. इसके बाद भी अगर वे स्कूल वापस नहीं लौटे, तो 20 नवंबर के बाद पारा शिक्षकों को कार्य मुक्त किया जायेगा. डीइअो ने डीएसइ को यह भी आदेश दिया है कि वे मिड डे मील की बेहतर तरीके से मॉनीटरिंग करें. किसी भी हाल में ऐसा न हो कि मिड डे मील बंद हो.
गाेविंदपुर में छात्र झामुमाे ने फूंका सीएम का पुतला
जमशेदपुर. पारा शिक्षिकाें पर रांची में हुए लाठीचार्ज के विराेध में झारखंड छात्र माेर्चा ने गाेविंदपुर अन्ना चाैक पर रविवार काे मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. पुतला दहन का नेतृत्व एबीएम कॉलेज के पूर्व उपाध्यक्ष चंदन कुमार कर रहे थे. पुतला दहन के पूर्व आयाेजित सभा काे संबाेधित करते हुए विभिन्न वक्ताआें ने कहा कि सरकार शिक्षकाें की मांगाें काे पूरा करने की बजाय उन्हें मारपीट कर जेल भेज रही है. पुतला दहन में अरुण मुर्मू, रजनी दास, कृष्णा कामत, मंगल सिंह, प्रेम प्रकाश दुबे, शशि सिंह, प्रदीप जायसवाल, साेनू लाल, भरत सिंह, सचिन, सूरज, राज बान सिंह, प्रिंस सिंह, नन्हें कुमार, सूरज यादव आदि मौजूद थे.
करनडीह में मुख्यमंत्री का पुतला दहन
जमशेदपुर. पारा शिक्षकों पर दमनात्मक रवैये के विरोध में झारखंड पीपुल्स पार्टी ने करनडीह चौक में मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. पुतला दहन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष कृतिवास मंडल कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार जनता से बढ़कर नहीं है. पारा शिक्षकों पर लाठी चार्ज करना ओछी मानसिकता को दर्शाता है. पारा शिक्षकों के साथ वार्ता कर समाधान निकालने की जरूरत है. मौके पर जिला कार्यालय सचिव सुनील प्रसाद, संतोष करुआ, राहुल बिसोई, गणेश दास, प्रभाकर गोप, संतोष करुआ, अजय गोप, सावन मुर्मू आदि मौजूद थे.