शहर के 19 रोड होंगे चौड़े, दिसंबर के अंत तक पूरा होगा दोमुहानी-कांदरबेड़ा सड़क का काम, उद्घाटन जनवरी में

जमशेदपुर : कोल्हान के आयुक्त विजय कुमार सिंह ने रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिला सभागार में कोल्हान के तीनों जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क सुरक्षा को लेकर उठाये गये कदम की समीक्षा की. बैठक में शहर के अंदर शार्ट टर्म-लांग टर्म उठाये गये कदम तथा भविष्य में इसको लेकर किये जाने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2018 6:50 AM
जमशेदपुर : कोल्हान के आयुक्त विजय कुमार सिंह ने रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिला सभागार में कोल्हान के तीनों जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क सुरक्षा को लेकर उठाये गये कदम की समीक्षा की. बैठक में शहर के अंदर शार्ट टर्म-लांग टर्म उठाये गये कदम तथा भविष्य में इसको लेकर किये जाने वाले काम की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
आयुक्त ने बताया कि शहर में 19 सड़कों को चौड़ीकरण के लिए चिह्नित किया गया है, जिसमें से तीन-चार पर काम शुरू कर दिया गया है. सड़क चौड़ीकरण के लिए जुस्को को प्रशासन की अोर से हर संभव सहयोग दिया जायेगा. बैठक में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप बिरथरे, पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल, सरायकेला-खरसावां के एसपी एसपी चंदन कुमार आदि मौजूद थे.
रोड टैक्स तीन से बढ़ा कर छह प्रतिशत करने का देंगे प्रस्ताव : आयुक्त ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर तीनों जिलों के पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. बैठक में दुर्घटना को कैसे कम किया जाये, इस पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में दुर्घटना कम करने के लिए वाहन जांच, सीट बेल्ट-हेलमेट जांच नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया. दुर्घटना कम करने के लिए चिह्नित ब्लैक स्पॉट में सुधार के लिए काफी कदम उठाये गये हैं तथा कुछ अौर काम करने की जरूरत है, विशेष कर जुस्को को लांग टर्म का करना है.
सरकार को रोड टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव दिया जायेगा, ताकि राजस्व में वृद्धि की जा सकी. तीन प्रतिशत को छह प्रतिशत करने का प्रस्ताव दिया जायेगा. साथ ही छोटे कमर्शियल वाहनों का अभी तीन महीने में टैक्स लिया जाता है, जिसे वन टाइम करने का प्रस्ताव दिया जायेगा. तीन महीने बाद पुन: बैठक कर समीक्षा की जायेगी, ताकि सरकार के राजस्व वसूली के लक्ष्य को परा किया जा सके. आयुक्त ने बताया कि कई सरकारी विभागों तथा पुलिस के पास पुरानी गाड़ियां पड़ी हुई है.
इन गाड़ियों को नीलाम करने का निर्देश बैठक में दिया गया. साथ ही जो टैक्स डिफाॅल्टर हैं, उनसे टैक्स वसूलने का निर्देश दिया गया. आयुक्त ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मौत की ज्यादा घटना सिर में चोट लगने के कारण हुई है. घायलों को तत्काल राहत मिल सके इसके लिए हर स्थानों पर इमरजेंसी नंबर, 108 एबुलेंस का नंबर प्रदर्शित किया जायेगा. इसके अलावा आयुक्त ने बताया कि अक्तूबर तक 2.63करोड़ रुपये जुर्माना की वसूली हुई है.

Next Article

Exit mobile version