10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 लाख जीतकर हॉट सीट पर बने हुए हैं अभिषेक कुमार प्रसाद

जमशेदपुर. कौन बनेगा करोड़पति का सेट. अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर कामधेनु अपार्टमेंट टेल्को के अभिषेक कुमार प्रसाद. अभिषेक 50 लाख तक जीत चुके है. उन्होंने बताया हॉट सीट पर खेलना ही बड़ी बात है. उन्होंने जिंदगी में कभी अफसोस नहीं किया. मंगलवार को वे 50 लाख रुपये जीतकर हॉट सीट पर बने […]

जमशेदपुर. कौन बनेगा करोड़पति का सेट. अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर कामधेनु अपार्टमेंट टेल्को के अभिषेक कुमार प्रसाद. अभिषेक 50 लाख तक जीत चुके है. उन्होंने बताया हॉट सीट पर खेलना ही बड़ी बात है. उन्होंने जिंदगी में कभी अफसोस नहीं किया. मंगलवार को वे 50 लाख रुपये जीतकर हॉट सीट पर बने हुए हैं.
70 लाख में चुने गये : अभिषेक हिलटॉप स्कूल से पासआउट हैं. वर्तमान में डायनेमिक पोजिशनिंग ऑपरेटर हैं. बड़े भाई कमांडर अश्विनी कुमार के कहने पर गेम खेला और हॉट सीट तक पहुंच गये.
उन्होंने बताया कि खेल के समय ही सोनी लाइव एप पर केबीसी प्ले अलांग आता है. सवाल के समय ही एप आता है. इसमें 70 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था. इसमें वे टॉप 400 में शामिल थे. इसलिए उन्हें मुंबई आने का न्योता मिला. मुंबई में इंटरव्यू और 20 जीके सवालों की लिखित परीक्षा हुई. इसमें दस को चुना गया. दसो खिलाड़ियों को फास्टर फिंगर फर्स्ट खेलने का मौका मिला.
ऐसे की तैयारी : चुने जाने के बाद उन्होंने रोज अखबार देखना शुरू किया. वे प्राय: ऑनलाइन ही अखबार देखते थे. रात में नौ से साढ़े दस बजे तक कौन बनेगा करोड़पति देखना रूटीन हो गया. कम-से-कम लाइफ लाइन इस्तेमाल करने का अभ्यास किया.
भाई ने छोड़ दी छठ की छुट्टी : चुन तो लिये गये लेकिन अभी तक मुंबई से कॉल नहीं आया था. बड़े भाई मुंबई में ही रहते हैं. वे छठ में घर जमशेदपुर आने वाले थे. इस बीच पता चला कि अभिषेक चुन लिये गये. उन्होंने घर आना छोड़ दिया. क्योंकि जोड़ीदार में उनका नाम शामिल था. उन्हें तैयारी के लिए एक दो दिन मिला. वे बताते हैं कि एक-दो दिनों में पॉलिटिकल साइंस, स्वतंत्रता संग्राम, ओलंपिक गेम्स आदि की तैयारी की.
कहां-कहां फंसे
3.20 का सवाल : बेनजीर भुट्टो की फोटो दिखाकर, इस नेता की हत्या कहां हुई थी? जवाब : रावलपिंडी (लाइफ लाइन का इस्तेमाल)
सवाल : वर्ष 1411 में सुल्तान अहमद शाह ने कौन सा शहर बसाया था. जवाब : अहमदाबाद
सवाल : कांग्रेस के बाद किस राजनीतिक दल से सबसे अधिक प्रधानमंत्री बने. जवाब : जनता दल (एक्सपर्ट की मदद से)
सवाल : बंधन एक्सप्रेस भारत और किस देश के बीच चलता है? जवाब : बांग्लादेश (ऑडियंस पोल)
मां की खुशी का ठिकाना नहीं : सबसे अधिक खुशी मां उषा किरण को है. बताती हैं कि कौन बनेगा करोड़पति वाले घर आये थे. टीवी पर देखिये यह डिमना लेक का सीन अा रहा है. उन्होंने कहा कि उनका सपना पूरा हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें