झारखंड की जमीन पर ओड़िशा के कब्जे की खबर पर सक्रिय हुआ प्रशासन, अधिकारी जांच करने पहुंचे, मांगा नक्शा
बहरागोड़ा : झारखंड के बहरागोड़ा प्रखंड के पांच गांवों की 2000 एकड़ जमीन ओड़िशा के कब्जे में होने की खबर प्रभात खबर में तीन दिनों तक प्रकाशित होने के बाद मंगलवार शाम प्रशासनिक पदाधिकारियों की एक टीम महुलडांगरी स्थित सुवर्णरेखा नदी तट पहुंची. टीम में घाटशिला अनुमंडलाधिकारी अमर कुमार, एसडीपीओ रणवीर सिंह, सीओ हीरा कुमार, […]
बहरागोड़ा : झारखंड के बहरागोड़ा प्रखंड के पांच गांवों की 2000 एकड़ जमीन ओड़िशा के कब्जे में होने की खबर प्रभात खबर में तीन दिनों तक प्रकाशित होने के बाद मंगलवार शाम प्रशासनिक पदाधिकारियों की एक टीम महुलडांगरी स्थित सुवर्णरेखा नदी तट पहुंची.
टीम में घाटशिला अनुमंडलाधिकारी अमर कुमार, एसडीपीओ रणवीर सिंह, सीओ हीरा कुमार, पुलिस निरीक्षक बसंत हेस्सा, थाना प्रभारी आरडी सिंह शामिल थे. अनुमंडलाधिकारी ने ग्रामीणों से ओड़िशा सीमा जाने वाली जमीन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली.
ग्रामीणों ने बताया कि करिया नाला ओड़िशा की अंतिम सीमा थी. यहां तालटिकरी, सोना पेटपाल, सुर्वर्णरेखा नदीपाल, छेड़ाघाटी, काशीपाल, महेषपुर, कामारआड़ा आदि मौजा की 2000 एकड़ जमीन सुवर्णरेखा नदी के कटाव से नदी में तथा ओड़िशा सीमा में चली गयी है.