घर में घुस कर मारपीट, जख्मी पहुंचे सीएम रघुवर दास के पास

जमशेदपुर : सीतारामडेरा थानांतर्गत भुइयांडीह के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद, उनकी भाभी जूही प्रसाद, अमन कुमार, रतन कुमार को पड़ोस में रहने वाले बबलू राम, डब्लू राम, गुटका, प्रिंस,अंकित, राजू नीलकमल ने पीट कर जख्मी कर दिया. इसके साथ ही जूही के गले से सोने की चेन भी छीन ले गये. मारपीट के बाद राजेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 4:54 AM
जमशेदपुर : सीतारामडेरा थानांतर्गत भुइयांडीह के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद, उनकी भाभी जूही प्रसाद, अमन कुमार, रतन कुमार को पड़ोस में रहने वाले बबलू राम, डब्लू राम, गुटका, प्रिंस,अंकित, राजू नीलकमल ने पीट कर जख्मी कर दिया. इसके साथ ही जूही के गले से सोने की चेन भी छीन ले गये.
मारपीट के बाद राजेंद्र प्रसाद परिवार के लोगों के पास मदद के लिए सीएम रघुवर दास के आवास पर पहुंचे अौर मदद की गुहार लगायी. जिसके बाद रघुवर दास ने संबंधित थाना प्रभारी को मामले की जांच करने का आदेश दिये. जिसके बाद जूही प्रसाद ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. सीएम ने घायलों से सुबह मुलाकात करने की बात भी कही.
घटना के संबंध में राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उनके घर के पीछे प्रिंस कुछ लड़का-लड़कियों के साथ खड़े थे. उन लोगों को वहां से हटने की बात राजेंद्र का भगना अमन ने कही. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. जिसके बाद प्रिंस घर से भी लोगों को बुला कर राजेंद्र प्रसाद के घर आया और हमला कर जख्मी कर दिया.
घटना में मिली जानकारी के अनुसार डब्लू राम को भी हल्की चोट लगी है. जिसका इलाज कराने के लिए वह एमजीएम अस्पताल आया था. लेकिन घटना के बारे में कोई भी जानकारी फोन पर देने से इन्कार कर दिये.

Next Article

Exit mobile version