साकची में तेज रफ्तार स्कूटी ने महिला को मारी टक्कर, मौत

जमशेदपुर : साकची थानांतर्गत बसंत टॉकिज के पास सफेद रंग की तेज रफ्तार स्कूटी ने महिला को टक्कर मार दी. इससे महिला की मौत हो गयी. महिला का नाम जसवीर कौर (53) है. वह विवेकानंद रोड, बारीडीह की रहने वाली है. वर्तमान में वह साकची के गुरुद्वारा बस्ती स्थित किराये के मकान में रहती थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 4:55 AM
जमशेदपुर : साकची थानांतर्गत बसंत टॉकिज के पास सफेद रंग की तेज रफ्तार स्कूटी ने महिला को टक्कर मार दी. इससे महिला की मौत हो गयी. महिला का नाम जसवीर कौर (53) है. वह विवेकानंद रोड, बारीडीह की रहने वाली है. वर्तमान में वह साकची के गुरुद्वारा बस्ती स्थित किराये के मकान में रहती थी. घटना के बाद जसवीर कौर के शव को टीएमएच के शीतगृह में रख दिया गया है
. स्कूटी को साकची पुलिस ने जब्त कर लिया है. घटना मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार साकची के फुटपाथ पर कपड़ा बेचने वाला इमरान अपने एक दोस्त की स्कूटी लेकर घूम कर आने की बात कही. उसके बाद वह बाजार से स्कूटी लेकर हावड़ा ब्रिज की ओर गया था.
हावड़ा ब्रिज के पास अपना काम करने के बाद वह फिर से साकची बाजार की ओर जा रहा था. बसंत टॉकिज गोलचक्कर के पास उसकी स्कूटी के आगे अचानक से महिला आ गयी. इससे स्कूटी से महिला को टक्कर लग गयी. टक्कर लगने से महिला मौके पर गिर कर बेहोश हो गयी.
दुर्घटना के बाद आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गये. सभी ने मिल कर महिला को होश में लाने की कोशिश की, लेकिन जब वह होश में नहीं आयी, तो इमरान ने खुद महिला को उठा कर इलाज के लिए टीएमएच लेकर आये, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मरने की सूचना मिलते ही इमरान हुआ बेहोश : इमरान के साथ अस्पताल गये लोगों ने बताया कि मरने की सूचना मिलने के साथ ही टीएमएच में मौजूद इमरान अचानक से बेहोश होकर गिर गया. उसके बाद उसके साथ मौजूद लोग और अस्पताल के नर्स ने उसे पानी पिला कर होश में लाया. इसके बाद उसे सभी लोगों ने घर भेज दिया. साथ ही महिला के पास मौजूद मोबाइल पर कर उसके परिवार के लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version