तीन माह में कंप्यूटर सीखें क्लर्क, नहीं तो कटेगा इंक्रीमेंट, 70 फीसदी हाइ स्कूल के क्लर्क को नहीं है टैब चलाने की जानकारी

जमशेदपुर : हाइ स्कूलों के 70 फीसदी लिपिकों को कंप्यूटर चलाना नहीं आता है. उन्हें टैब चलाने की जानकारी नहीं है और उनकी टाइपिंग स्पीड भी खराब है. यह खुलासा गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इ विद्या वाहिनी योजना की समीक्षा को लेकर बुलायी गयी बैठक में हुआ. जिला शिक्षा विभाग में आयोजित बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2018 6:17 AM
जमशेदपुर : हाइ स्कूलों के 70 फीसदी लिपिकों को कंप्यूटर चलाना नहीं आता है. उन्हें टैब चलाने की जानकारी नहीं है और उनकी टाइपिंग स्पीड भी खराब है. यह खुलासा गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इ विद्या वाहिनी योजना की समीक्षा को लेकर बुलायी गयी बैठक में हुआ. जिला शिक्षा विभाग में आयोजित बैठक में 57 हाइ स्कूल के क्लर्क शामिल हुए.
जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने क्लर्क को टैब चलाना नहीं जानने और टाइपिंग स्पीड कम होने पर नाराजगी जतायी. कहा कि ऐसे में इ विद्या वाहिनी योजना को सही मायने में धरातल पर उतार पाना संभव नहीं होगा. उन्होंने शीघ्र ही सभी डाटा टैब में फीड करने का आदेश दिया. सभी लिपिकों को डीइओ ने आदेश दिया है कि वह तीन माह में कंप्यूटर चलाना सीख लें, टाइपिंग स्पीड भी सुधार ले.
चेतावनी दी कि तीन माह बाद भी अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो लिपिकों का वेतन रोकने के साथ इंक्रीमेंट काटने की कार्रवाई की जायेगी. इ विद्या वाहिनी को सफलता पूर्वक लागू करने के लिए शिक्षकों को भी अपनी ऊर्जा का 100 फीसदी इस्तेमाल करने का आदेश डीइओ ने दिया. लिपिकों को इ विद्या वाहिनी की ट्रेनिंग भी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version