ग्रामीणों ने अधिकारियों को सौंपा नक्शा, अगले सप्ताह जनता दरबार
जमशेदपुर : प्रभात खबर में बहरागोड़ा की दो हजार एकड़ जमीन पर ओड़िशा के कब्जे की खबर प्रकाशित होने के बाद सरकारी तंत्र सक्रिय हो गया है. गुरुवार को महुलडांगरी के किसान महादेव पाल व असित पंडा ने सीओ हीरा कुमार को सीमा संबंधित नक्शा और खतियान सौंपा. दोनों किसानों ने सीओ को मामले की […]
जमशेदपुर : प्रभात खबर में बहरागोड़ा की दो हजार एकड़ जमीन पर ओड़िशा के कब्जे की खबर प्रकाशित होने के बाद सरकारी तंत्र सक्रिय हो गया है. गुरुवार को महुलडांगरी के किसान महादेव पाल व असित पंडा ने सीओ हीरा कुमार को सीमा संबंधित नक्शा और खतियान सौंपा. दोनों किसानों ने सीओ को मामले की विस्तृत जानकारी दी.
जिला प्रशासन इलाके में जनता दरबार लगायेगा़ डीसी अमित कुमार अगले सप्ताह वहां जायेंगे. लोगों की समस्याओं को जानेंगे. जिला मुख्यालय में गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए डीसी ने कहा : संबंधित क्षेत्र में प्रशासन लगातार कैंप कर रहा है.
- लोगों की समस्या सुनने जायेंगे डीसी
- इलाके में लगातार कैंप कर रहा प्रशासन
- 15.60 करोड़ की पहली किस्त की गयी जारी