जमशेदपुर : पीएम आवास योजना में बनेंगे बहुमंजिला फ्लैट
मिलेगी लिफ्ट की सुविधा जमीन की किल्लत से निबटने के लिए नगर विकास विभाग बड़े शहरों के लिए बना रहा प्रस्ताव जमशेदपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना (फ्लैट) में सरकार बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. कैबिनेट व नगर विकास विभाग से स्वीकृत जी प्लस थ्री फ्लैट के स्थान पर पीएम आवास योजना में लिफ्ट […]
मिलेगी लिफ्ट की सुविधा
जमीन की किल्लत से निबटने के लिए नगर विकास विभाग बड़े शहरों के लिए बना रहा प्रस्ताव
जमशेदपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना (फ्लैट) में सरकार बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. कैबिनेट व नगर विकास विभाग से स्वीकृत जी प्लस थ्री फ्लैट के स्थान पर पीएम आवास योजना में लिफ्ट युक्त बहुमंजिली फ्लैट बनाने का प्रस्ताव है.
ये फ्लैट जी प्लस 7, 8, 9 या 10 मंजिल हो सकते हैं. जमशेदपुर के अलावा रांची, धनबाद, बोकारो समेत अन्य निकायों में भी जमीन की किल्लत से निबटने के लिए इस योजना को लागू किया जायेगा. संभावित बदलाव पर नगर विकास के सचिव स्तर पर विचार चल रहा है.
पूर्व में जी प्लस 3 बिल्डिंग में लिफ्ट का प्रावधान नहीं था, लेकिन बहुमंजिली फ्लैट में यह सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. पीएम आवास (फ्लैट) का निर्माण योजना को लेकर आगामी 3 दिसंबर को रांची प्रोजेक्ट भवन में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया है.
इसमें मंत्री, राज्य समेत देश के बड़े इन्वेस्टर, डेवलपर, बैंक व विभाग के सचिव शामिल होंगे. दिसंबर में पीएम आवास (फ्लैट) बनाने के लिए मुख्यालय से टेंडर निकालने और एसबीएम (स्टैंडर्ड बीड डॉक्यूमेंट) को लेकर नगर विकास विभाग के वरीय अधिकारी ने बैठक कर निर्णय लिया है. इससे पूर्व नगर विकास विभाग के अधिकारियों की टीम आंध्र प्रदेश में पीएम आवास(फ्लैट) के मॉडल का अध्ययन कर लौटी है. वहां गरीबों को सस्ते दर पर आकर्षक फ्लैट बनाकर दिया गया है.
शहरी क्षेत्र में जगह कम उपलब्ध रहने की स्थिति होगी, तब जी प्लस थ्री फ्लैट के स्थान पर बहुमंजिल फ्लैट बनाने के लिए सरकार से मार्ग दर्शन मांगा जा रहा है. निर्णय होने पर इसका निर्माण शुरू होगा.
कृष्ण कुमार, विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर