जमशेदपुर : कदमा गणेश पूजा मैदान में आयाेजित धर्मसभा में शामिल हाेने के लिए बड़ी संख्या में अलग-अलग टाेलियाें में युवक बाइक रैली के साथ पहुंचे. उनके साथ डीजे भी चल रहा था, जिस पर राम धुन के गीत बज रहे थे. हाथाें में तलवार, बेस बॉल बैट लेकर लाेग चल रहे थे.
गले में केसरिया गमछा आैर सिर पर साफा भी बांधा हुआ था. एक युवक ने अपने पूरे शरीर काे ही केसरिया रंग में पेंट करा लिया था. कार्यक्रम स्थल पर लगातार समूह के रूप में लाेगाें का आना-जारी रहा. कई बार डीजे काे बंद कराना पड़ा. धूप अधिक हाेने के कारण लाेगाें ने आस-पास पेड़ाें के नीचे शरण ले रखी थी.