14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : कोर्ट का आदेश नहीं आया, तो भी बनेगा राम मंदिर

धर्म सभा में जुटे कई संगठनों के प्रतिनिधि, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर बोले डॉ राम विलास दास वेदांती जमशेदपुर : डॉ राम विलास दास वेदांती ने धर्म सभा काे संबाेधित करते हुए कहा कि विवादित ढांचा ध्वस्त करते हुए किसी काेर्ट के फैसले का इंतजार नहीं किया गया. कोर्ट का आदेश अगर नहीं […]

धर्म सभा में जुटे कई संगठनों के प्रतिनिधि, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर बोले डॉ राम विलास दास वेदांती
जमशेदपुर : डॉ राम विलास दास वेदांती ने धर्म सभा काे संबाेधित करते हुए कहा कि विवादित ढांचा ध्वस्त करते हुए किसी काेर्ट के फैसले का इंतजार नहीं किया गया. कोर्ट का आदेश अगर नहीं भी आया, तब भी मंदिर का निर्माण होगा. जिस तरीके से विवादित ढांचा गिरा दिया गया था, उसी तरीके से रातों-रात मंदिर का भी निर्माण शुरू हो सकता है.
उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई ताकत मंदिर निर्माण होने से नहीं रोक सकती. उन्होंने कहा कि मंदिर बनाने की योजना के नाम पर कोई बाहरी तैयारी नहीं हो रही है. 1528 में बाबर ने अचानक रामलला के मंदिर को तुड़वा दिया था. जैसे बिना कोर्ट के आदेश के 6 दिसंबर 1992 में रामजन्मभूमि का खंडहर तुड़वा दिया गया था, उसी तरह 2019 से पहले अचानक मंदिर बनना शुरू हो जायेगा.
मंदिर निर्माण के साथ ही राम राज की स्थापना. डॉ राम विलास वेदांती ने कहा कि जिस दिन मंदिर का निर्माण हाे जायेगा, उस दिन संविधान में संशाेधन कर इस देश में रामराज घाेषित कर दिया जायेगा. महात्मा गांधी की भी चाहत थी कि रामराज की स्थापना हाे. दिल्ली में उनकी समाधि पर हे राम भी लिखा है.
भारत काे विश्व गुरु बनाना है, ताे माेदी काे फिर से बनायें पीएम. डॉ वेदांती ने कहा कि भारत काे विश्व गुरु बनाना है, ताे नरेंद्र माेदी काे फिर से प्रधानमंत्री बनाना हाेगा. माेदी में ही दम है कि वह न केवल मंदिर बनवा सकते हैं, बल्कि देश में भारत का नाम फिर से ऊंचा करवा सकते हैं. पीएम माेदी ने देश का नाम ऊंचा किया है. सऊदी अरब में हिंदुओं के मंदिर की आधारशिला रखी आैर वहां भारत माता की जय का उद्घाेष कराया.
कुर्ते के ऊपर से जनेऊ, सिर्फ दिखावा
जमशेदपुर. डॉ वेदांती ने कहा कि चुनाव के दाैरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई मंदिराें का दाैरा किया. उन्हाेंने दिखावा दृष्टिकाेण से कुर्ते के ऊपर से जनेऊ पहन लिया. दुनिया जानती है कि उनके अंत:करण में पाेप का मंत्र लिखा है. नरेंद्र माेदी की छाती पर ऊं नमाे शिवाय का मंत्र लिखा है.
67 एकड़ में श्रीराम का भव्य मंदिर बनेगा. डॉ वेदांती ने कहा कि अयाेध्या में 67 एकड़ जमीन पर श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हाेगा. आपसी साैहार्द्र से बनने वाले इस मंदिर से पूरी दुनिया काे संदेश जायेगा. कदमा स्थित मंगल सिंह अखाड़ा में पत्रकाराें से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे इस मामले मेंजबरन टांग अड़ा रहे हैं. मंदिर निर्माण में हर एक हिंदू का स्वागत है, लेकिन उन्हें अपना दिन धर्मसभा के अलावा चुनना चाहिए था.
विश्व के आतंकवाद काे खत्म करने के लिए भी मंदिर निर्माण कर संदेश देना बहुत जरूरी है. संताें ने 2013 में हरिद्वार के कुंभ में ही तय कर दिया था कि नरेंद्र माेदी काे प्रधानमंत्री बनाया जाये, ताे मंदिर बन सकता है. इसलिए अब वह दिन करीब आ गया है, जब मंदिर का सपना लाेग साकार हाेते देखेंगे. मंदिर निर्माण में यदि काेर्ट के चक्कर में रहे ताे दाे-चार नहीं, साै साल भी लग सकते हैं.
केसरिया रंग में रंगा कदमा गणेश पूजा मैदान. डॉ वेदांती की धर्मसभा के लिए कदमा गणेश पूजा मैदान काे केसरिया रंग में सजाया गया था. मैदान के काेने में बड़ा स्टेज बनायी गयी थी, जिसके पीछे लगाये गये बड़े फ्लैक्स में भगवान राम आैर बिरसा मुंडा की तस्वीर लगी थी. इसके अलावा मंच और कालीन भी केसरिया रंग का ही था. मंच पर 60 से अधिक लाेगाें के बैठने की व्यवस्था थी. जमशेदपुर की कई संगठनाें ने डॉ वेदांती काे तलवार, शॉल, गीता समेत अन्य उपहार भेंट कर सम्मानित किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें