जमशेदपुर : बिरसानगर में आस्था ट्वीन सिटी के समीप से उजाड़े गये परिवारों के साथ बस्ती के चार सौ से अधिक लोगों ने तीसरे दिन रविवार को भी जनजागृति यात्रा निकाली.
बस्ती के लोग पेट्रोल पंप के समीप जुटे फिर बिरसानगर 1 बी, 2 बी, शिशु मंदिर होते हुए दूसरे बस्ती के लोगों से घरों को तोड़े जाने के खिलाफ अौर घर बचाने के लिए चलाये जा रहे आंदोलन में बढ़-चढ़ कर सहयोग करने की अपील की. जनजागृति यात्रा का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य आनंद बिहारी दुबे कर रहे थे. यात्रा बिरसानगर संडे मार्केट पहुंचकर सभा में बदल गयी.
सभा में बाजार करने आये सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि यह सभा राजनीतिक नहीं है बल्कि गरीबों के घर बचाने के लिए मदद मांगने के उद्देश्य से की जा रही है. बिरसानगर समेत सभी बस्ती के लोगों को आंदोलन में सहयोग कर अपने-अपने बस्ती के भविष्य को बचाने के लिए आगे आने का आह्वान किया. आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि पीएम आवास का कहीं कोई विरोध नहीं कर रहा है, बल्कि बस्ती में जहां खाली जमीन है, वहां पीएम आवास या फ्लैट बनायें, उसमें गरीबों को घर दिया जायेगा.
प्राथमिकता के आधार पर जिनका घर टूटा है, उसे घर दिया जाये. सभा को बस्ती की कंचन देवी ने भी संबोधित किया. जनजागृति यात्रा में बस्ती के लोग अपने हाथों में सहयोग करने की तख्ती लेकर चल रहे थे.