जमशेदपुर : घर टूटने के सदमे से रिटायर सैनिक को हार्ट अटैक

जमशेदपुर : सेना से रिटायर कर्मी एसबी सिंह घर टूटने के सदमे को बर्दास्त नहीं कर सके. उन्हें हार्ट अटैक हो गया. परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए पहले टाटा मोटर्स अस्पताल ले गये, जहां से उन्हें बाद में ब्रह्मानंद रेफर कर दिया गया. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. सेना से रिटायर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2018 9:19 AM
जमशेदपुर : सेना से रिटायर कर्मी एसबी सिंह घर टूटने के सदमे को बर्दास्त नहीं कर सके. उन्हें हार्ट अटैक हो गया. परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए पहले टाटा मोटर्स अस्पताल ले गये, जहां से उन्हें बाद में ब्रह्मानंद रेफर कर दिया गया. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. सेना से रिटायर होने के बाद एसबी सिंह पूरी पूंजी कृष्णानगर में घर बनाने में लगा दी थी. सुबह अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हादसा होने से परिवार में दूसरा कहर टूट पड़ा. पहले भी एसबी सिंह को हार्ट अटैक आ चुका है.
मंदिर, सामुदायिक भवन, टेंट बना सहारा. सर्द रात में आशियाना टूटने के बाद रविवार की रात कृष्णानगर के लोग मंदिर, सामुदायिक भवन और टेंट में शरण लिये.
प्रशासन ने ठंड के बढ़ने के बावजूद कोई सुधि नहीं ली. रात में टेंट व मंदिर में महिलाएं, पुरुष और बच्चे सोये रहे.
काली पूजा के बचे पैसे से भोजन बनवा कर खिलाया
ज्योति नव युवक संघ कृष्णानगर की ओर से प्रभावित परिवारों के लिए रविवार की रात में भोजन बनाया. संघ के अध्यक्ष अखिलेश कामत, महामंत्री धनश्याम, मुकेश की पहल से काली पूजा का बचा पैसा से रात में दाल, भात, सब्जी बनाया. पांच सौ से ज्यादा लोगों ने खाया.

Next Article

Exit mobile version