12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षकों के मसले पर आज रांची में अधिकारियों की मीटिंग, विधायकों की शिकायतों के बाद मंत्री ने बुलायी बैठक

जमशेदपुर : पाराशिक्षकों के मसले पर मंगलवार को रांची में मंत्री सरयू राय ने मीटिंग बुलायी है. इसमें विभागीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित लोगों को आमंत्रित किया गया है. इस मसले पर पारा शिक्षकों के साथ सोमवार को सरयू राय ने बैठक की और उनकी समस्याओं को जाना. पारा शिक्षकों ने मंत्री को बताया कि […]

जमशेदपुर : पाराशिक्षकों के मसले पर मंगलवार को रांची में मंत्री सरयू राय ने मीटिंग बुलायी है. इसमें विभागीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित लोगों को आमंत्रित किया गया है. इस मसले पर पारा शिक्षकों के साथ सोमवार को सरयू राय ने बैठक की और उनकी समस्याओं को जाना.
पारा शिक्षकों ने मंत्री को बताया कि बिहार, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में पारा शिक्षकों को लेकर नीतिगत फैसले लिये गये हैं. इसके आधार पर यहां भी फैसला लिया जाना चाहिए. मीटिंग के बाद श्री राय ने बताया कि दोनों पक्षों को हठधर्मिता और पूर्वाग्रह को छोड़कर बेहतर रास्ता अपनाना चाहिए. श्री राय ने बताया कि उनसे एक दर्जन से ज्यादा विधायकों ने संपर्क किया है.
इस मसले पर राज्य के मुख्य सचिव, कार्मिक सचिव समेत अन्य लोगों से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो मंत्रियों का समूह बनाकर इसका रास्ता निकाले या विधायकों का समूह बना लें ताकि इसका नैसर्गिक न्याय के साथ एक बेहतर रास्ता निकल सके.
पारा शिक्षक ज्वाइन करने से रोकते हैं तो शिकायत करें. उपायुक्त से पत्र जारी कर स्पष्ट किया गया है कि ऐसे पारा शिक्षक जो किसी दबाव में अनुपस्थित हैं, उन्हें समुचित सुरक्षा दें तथा दबाव बनाने वाले समूह या शिक्षक पर कार्रवाई के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी, जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना दी जाये. संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
जिला नियंत्रण कक्ष में सुबह 8 से लेकर शाम 6 बजे तक 0657-2431030 पर फोन पर शिकायत दर्ज करवायी जा सकती है. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अमित कुमार ने न्यायिक हिरासत में लिये गये प्राथमिकी दर्ज पारा शिक्षकों का अनुबंध समाप्त कर उनके स्थान पर टेट उत्तीर्ण अनियोजित अभ्यर्थियों से पारा शिक्षकों का चयन करने की प्रक्रिया सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें