जमशेदपुर : कार के अंदर फायरिंग में दो गंभीर
जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के पिपला भागाबांध मोड़ पर सोमवार को दोपहर करीब एक बजे कार में बैठ कर बातचीत कर रहे लोगों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गयी और पीछे की सीट पर बैठे लोगों ने आगे बैठे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घटना में पोखारी निवासी चंद्रशेखर गौड़ […]
जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के पिपला भागाबांध मोड़ पर सोमवार को दोपहर करीब एक बजे कार में बैठ कर बातचीत कर रहे लोगों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गयी और पीछे की सीट पर बैठे लोगों ने आगे बैठे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
घटना में पोखारी निवासी चंद्रशेखर गौड़ उर्फ मिस्टर और आजाद नगर के रोड नंबर 13 निवासी गब्बर उर्फ मो इम्तियाज गंभीर रूप से घायल हो गये.
चंद्रशेखर को एक गोली पीठ में लगी जो आगे से पार हो गयी, जबकि दूसरी गोली बायें कंधे में लगी जो फंसी हुई है. गब्बर को कान के पीछे गोली लगी है और फंसी हुई है. दोनों को टीएमएच में भर्ती कराया गया है. गब्बर की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखे और खेत में घुसी चंद्रशेखर की स्विफ्ट कार को जब्त किया है.
टीएमएच में पुलिस को दिये गये बयान में घायल चंद्रशेखर ने गोली मारने का आरोप छोटा बाबा उर्फ राजकुमार और दीवाना पर लगाया है. पुलिस दोनों की तलाश में जुट गयी है. फायरिंग के बाद कार में रखे दस लाख रुपये भी गायब हैं. अंदेशा है फायरिंग करने के बाद हमलावर रुपये लूट कर ले गये. घटना के पीछे प्रॉपर्टी डीलिंग के विवाद की बात भी सामने आ रही है. पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.