टाटा वर्कर्स यूनियन: ऑफिस बियररों की बैठक आज, कमेटी मीटिंग पर होगा निर्णय वेज पर फैसला लेगी यूनियन
जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों के वेज रिवीजन समझौता के मसले को लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन मंगलवार को फैसला लेगी. मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से ऑफिस बियररों की मीटिंग बुलायी गयी है. वहीं, इस मीटिंग के बाद ही कमेटी मीटिंग भी आहूत करने की तैयारी की गयी है. चूंकि, माइकल जॉन ऑडिटोरियम का […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों के वेज रिवीजन समझौता के मसले को लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन मंगलवार को फैसला लेगी. मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से ऑफिस बियररों की मीटिंग बुलायी गयी है.
वहीं, इस मीटिंग के बाद ही कमेटी मीटिंग भी आहूत करने की तैयारी की गयी है. चूंकि, माइकल जॉन ऑडिटोरियम का रिपेयरिंग का काम चल रहा है. एसी खराब है, इस कारण इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं किया गया है. अगर एसएनटीआइ हॉल या फिर काम चलाने लायक माइकल जॉन हॉल मिल गया तो निश्चित तौर पर कमेटी मीटिंग भी मंगलवार को ही हो जायेगी. लेकिन उससे पहले ऑफिस बियररों की राय ली जायेगी ताकि आगे की रणनीति तय हो सके.
सबको यह बताया जायेगा कि अब तक वार्ता की क्या स्थिति है और वेज रिवीजन को लेकर मैनेजमेंट का रुख क्या है, प्रस्ताव क्या है और क्या फैसला लिया जा सकता है. हॉल और हालात पर सबकी निगाहें होगी, जिसके बाद कमेटी मीटिंग बुलायी जायेगी. मंगलवार के कमेटी मीटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा होगी. अध्यक्ष ने साफ तौर पर कह दिया है कि सबकी राय लेने के बाद ही कोई फैसला लिया जायेगा.