पारा शिक्षकों ने विधायक का आवास घेरा मिला आश्वासन, विस में उठायेंगे मामला

पोटका : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा पूर्वी सिंहभूम एवं पोटका प्रखंड कमेटी के बैनर तले पारा शिक्षकों ने बुधवार को विधायक मेनका सरदार के आवास का घेराव किया. इस दौरान विधायक को पारा शिक्षकों की सेवा नियमित करने, समान काम का समान वेतन देने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया. प्रदर्शन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 8:33 AM
पोटका : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा पूर्वी सिंहभूम एवं पोटका प्रखंड कमेटी के बैनर तले पारा शिक्षकों ने बुधवार को विधायक मेनका सरदार के आवास का घेराव किया. इस दौरान विधायक को पारा शिक्षकों की सेवा नियमित करने, समान काम का समान वेतन देने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के अध्यक्ष सुमित तिवारी और सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी के अध्यक्ष सोनू सिंह सरदार ने कहा कि पूरे राज्य के पारा शिक्षक 15 वर्षों से सुदूरवर्ती गांवों में शिक्षा की दीप जला रहे हैं.
साथ ही सरकार के गैर-शैक्षणिक कार्यों में भी योगदान दे रहे हैं. लेकिन वर्तमान में पारा शिक्षकों को मात्र आठ हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा है. इससे उनका परिवार नहीं चल रहा है. पारा शिक्षक अपनी सेवा स्थायीकरण और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार समान काम का समान वेतन देने की मांग को लेकर काफी दिनों से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन मांग अभी तक पूरा नहीं हुआ है, बल्कि 15 नवंबर को आंदोलनरत पारा शिक्षकों पर केस करके उन्हें जेल में बंद कर दिया गया.
उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की मांग जायज है, इसलिए मांग को पूरा किया जाये एवं जेल में बंद पारा शिक्षकों को अविलंब रिहा किया जाये. वहीं पारा शिक्षकों को संबोधित करते हुए विधायक मेनका सरदार ने कहा कि पारा शिक्षकों की मांग जायज है. वह पारा शिक्षकों के आंदोलन के साथ खड़ी हैं. वह मामले को सरकार के पास पहुंचाने के साथ-साथ विधानसभा में उठायेंगी, जिससे की पारा शिक्षकों को उनका हक मिले. इस अवसर पर संजय मिश्रा, सन्नी कुमार, मुकेश शर्मा, लक्ष्मण लाल महतो, भूषण चंद्र गोप, लक्ष्मण मार्डी, शशांक महतो आदि मौजूद थे.
घेराव को लेकर विधायक आवास पर थी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
पारा शिक्षकों द्वारा विधायक मेनका सरदार के आवास का घेराव को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी. सुबह से ही विधायक आवास पर मुसाबनी डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवाड़, पोटका थाना प्रभारी जीतेंद्र राम, कोवाली थाना प्रभारी दिबाकर दुबे, सुंदरनगर थाना प्रभारी उपेंद्र नाथ सिंह समेत महिला व पुरुष सुरक्षाकर्मी तैनात थे.
सरकारी शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम, पारा शिक्षकों का दिया समर्थन
जमशेदपुर. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बुधवार को सरकारी शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. शिक्षक गुरुवार को भी काला बिल्ला लगाकर ही शिक्षण कार्य करेंगे.
पारा शिक्षकों के साथ सरकार की दमनात्मक कार्रवाई और प्रदेश के सरकारी शिक्षकों के 13 सूत्री मांगों को पूरा नहीं करने के विरोध में सरकारी शिक्षकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. आंदोलन के दूसरे चरण में 14 एवं 15 दिसंबर को मुख्य सचिव, झारखंड के समक्ष धरना/प्रदर्शनकिया जायेगा.
इस आंदोलन के संबंध में जानकारी संघ के प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य सुनील कुमार ने दी. सरकार को आंदोलन की ताकत समझनी चाहिए. हठधर्मिता छोड़कर शिक्षकों की मांगों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. संघ के जिलाध्यक्ष श्यामनंदन सिंह, जिला महासचिव शिवशंकर पोलाई तथा जिला संगठन मंत्री सुनील यादव ने काला बिल्ला लगाया. नेताआें ने आंदोलन को पूरी तरह सफल बताते पूरी एकजुटता का आह्वान किया.
23 शिक्षक आंदोलन छोड़ लौटे, देर शाम तक नहीं अपडेट हुई सूची
जमशेदपुर : स्थायीकरण और समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रहे पारा शिक्षकों की हड़ताल बुधवार को जारी रही. पूर्वी सिंहभूम के तीन सौ से अधिक पारा शिक्षक अपने आंदोलन के समर्थन में पोटका पहुंचे.
शिक्षा विभाग ने दावा किया है कि पिछले दो दिनों में 23 पारा शिक्षक हड़ताल छोड़कर स्कूल वापस लौट आये हैं. ऐसे में अब तक कुल 125 पारा शिक्षकों के काम पर लौटने की विभागीय पुष्टि की जा रही है. जिले में कुल 2198 पारा शिक्षक विभिन्न स्कूलों में सेवारत हैं. पारा शिक्षकों की जगह बहाली को आवेदन के लिए बुधवार को भी जिला प्रशासन की वेबसाइट पर सूची अपडेट नहीं हो सकी. एडीपीओ पंकज कुमार ने कहा कि गुरुवार को सूची अपडेटकी जायेगी.
जारी रहेगा हमारा आंदोलन : पारा शिक्षक संघ
पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार तिवारी ने बताया कि गुरुवार को पारा शिक्षकों का विरोध-प्रदर्शन प्रखंड बीआरसी के सामने जारी रहेगा. दावा किया कि सरकारी स्कूलों में हड़ताल का असर दिख रहा है. पढ़ाई प्रभावित हो रही है. तिवारी ने कहा कि संगठन की ओर से बुधवार को पोटका की विधायक मेनका सरदार के आवास का घेराव किया गया.
इसमें लगभग 300 की संख्या में जिले के अलग-अलग इलाकों से पहुंचे पारा शिक्षकों ने पारा शिक्षक संघ के कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष संजय मिश्रा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. दोपहर 12 बजे से शाम सवा तीन बजे तक विधायक आवास पर प्रदर्शन हुआ. विधायक मेनका सरदार ने पारा शिक्षकों के बीच पहुंचकर आश्वासन दिया कि वह मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगी. विधायक ने अपने आवास पर लगभग 50 लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की.

Next Article

Exit mobile version