573 में से 200 कर्मचारियों को हटाने की है योजना
जमशेदपुर : साकची गरमनाला स्थित सिक्यूरिटी क्लब में सुरक्षाकर्मियों की आमसभा में कर्मियों ने टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा सुरक्षा कर्मियों की संख्या कम करने के प्रस्ताव का विरोध किया. अाम सभा में टाटा वर्कर्स यूनियन उपाध्यक्ष शहनवाज आलम और सहायक सचिव कमलेश सिंह के समक्ष कमेटी मेंबरों ने अपनी बातों को रखा.
कहा कि कर्मचारियों की लगातार छंटनी किया जाना और उनकी जगह प्राइवेट सिक्यूरिटी को लाना गलत है. इस दौरान शाहनवाज आलम और कमलेश सिंह ने कहा कि अभी प्रस्ताव आया है. इस पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. अभी प्रेजेंटेशन आयेगा, फिर कमेटी मेंबरों को बुलाया जायेगा, जिसमें सभी पहलुओं पर बातचीत की जायेगी, जिसके बाद ही कोई रास्ता निकाला जायेगा.
यूनियन की ओर से बताया गया कि सिक्यूरिटी विभाग में कार्यरत 573 में से 200 कर्मचारियों को हटाने की योजना है, जिसके लिए यूनियन को प्रस्ताव सौंपा जा चुका है. इस पर यूनियन और मैनेजमेंट के बीच कई बार वार्ता हुई है. वार्ता के दौरान मैनेजमेंट हर हाल में सिक्यूरिटी को आउटसोर्स करने पर अड़ा हुआ है. कंपनी की ओर से 383 सुरक्षाकर्मियों को सरप्लस करने की तैयारी की गयी है.
