आदित्यपुर : सर्विस सेंटर में घुस कर विधायक ने की मारपीट

आदित्यपुर : ईचागढ़ विधायक साधुचरण महतो ने आदित्यपुर में औद्योगिक क्षेत्र स्थित टाटा मोटर्स के अधिकृत शो-रूम सह सर्विस सेंटर मिथिला मोटर्स में घुस कर वर्क्स मैनेजर अश्विनी कुमार की पिटाई कर दी. घटना शुक्रवार दिन के करीब 11.50 बजे की है. घटना से संबंधित वीडियो वायरल हुआ है. इसमें विधायक को थप्पड़ और लात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2018 9:44 AM
आदित्यपुर : ईचागढ़ विधायक साधुचरण महतो ने आदित्यपुर में औद्योगिक क्षेत्र स्थित टाटा मोटर्स के अधिकृत शो-रूम सह सर्विस सेंटर मिथिला मोटर्स में घुस कर वर्क्स मैनेजर अश्विनी कुमार की पिटाई कर दी. घटना शुक्रवार दिन के करीब 11.50 बजे की है. घटना से संबंधित वीडियो वायरल हुआ है. इसमें विधायक को थप्पड़ और लात से वर्क्स मैनेजर अश्विनी कुमार की पिटाई करते देखा जा सकता है.बताया जाता है कि विधायक किसी गिरिधारी धीवर नामक व्यक्ति की गाड़ी लेने सर्विस सेंटर पहुंचे थे.
गिरिधारी धीवर की टाटा मैजिक गाड़ी में खराबी थी. कुल 26 हजार रुपये का बिल हुआ था. वायरल वीडियो में अश्विनी कुमार ने बताया है कि विधायक ने मारपीट की और बिना बिल का भुगतान किये गाड़ी को लेकर चले गये. हालांकि इस संबंध में अब तक पुलिस से कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है. पूछे जाने पर विधायक ने भी घटना को लेकर अनभिज्ञता जतायी है.
जबरन ले गये गाड़ी : भुक्तभोगी वर्क्स मैनेजर अश्विनी कुमार ने मीडिया को दिये बयान में कहा है कि उक्त गाड़ी की मरम्मत कर पूर्व में ही मालिक को ट्रायल के लिए दिया गया था. गाड़ी की मरम्मत से पहले ही पूरा एस्टिमेट दे दिया गया था. पर जब पैसे की मांग की गयी, तो मालिक ने गाड़ी ले जाने से इनकार कर दिया. दो-तीन दिन बाद शुक्रवार को विधायक साधुचरण महतो व उनके समर्थक सर्विस सेंटर पहुंचे. मारपीट करने के बाद जबरन गाड़ी लेकर चले गये.
विधायक ने अनभिज्ञता जतायी
घटना के संबंध में पूछे जाने पर विधायक साधु चरण महतो ने घटना को लेकर पूरी तरह अनभिज्ञता जतायी. उन्होंने कुछ बताने से इनकार करते हुए कहा : मीडिया के लोग फोन कर परेशान कर रहे हैं. जो जानकारी है, उसे छाप दीजिए.