जमशेदपुर : आप माफी मांगे, नहीं तो मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे : सरयू राय
जमशेदपुर/रांची : खाद्य मंत्री सरयू राय ने कहा कि आप (आम आदमी पार्टी) की प्रदेश इकाई ने उनके विभाग के खिलाफ फर्जी ढंग से बयानबाजी की है. आप ने ट्विटर आैर साेशल मीडिया पर भी इस भ्रम काे फैलाया. सप्ताह भर के अंदर यदि आप के नेता लिखित माफी नहीं मांगते हैं, ताे उनके खिलाफ […]
जमशेदपुर/रांची : खाद्य मंत्री सरयू राय ने कहा कि आप (आम आदमी पार्टी) की प्रदेश इकाई ने उनके विभाग के खिलाफ फर्जी ढंग से बयानबाजी की है. आप ने ट्विटर आैर साेशल मीडिया पर भी इस भ्रम काे फैलाया. सप्ताह भर के अंदर यदि आप के नेता लिखित माफी नहीं मांगते हैं, ताे उनके खिलाफ वे मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. इसे महज चेतावनी नहीं समझा जाये.
सरयू राय ने शनिवार को रांची में आप के नेताओं के उस बयान को गंभीरता से लिया है, जिसमें उन पर दो हजार करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया गया. मंत्री सरयू राय ने रविवार काे सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन काे संबाेधित करते हुए कहा कि आप नेताओं के अनुसार राज्य भर में राशन वजन करने में प्रति कार्ड आधा किलो अनाज कम दिया जाता है.
इस तरह घटतौली कर दो हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है. इसमें मंत्री सरयू राय की भी सहभागिता है. आप की प्रदेश इकाई के अधिकृत ट्विटर पर भी जिन लाेगाें ने इसे री-ट्विट और लाइक किया है, उन्हें भी नाेटिस किया जायेगा. ऐसे लाेगाें ने यदि सप्ताह के भीतर माफी नहीं मांगी या अपना बयान वापस नहीं लिया, तो वे उन्हें भी मुकदमे में पक्ष बनायेंगे.
उन्होंने कहा कि वैसे भी आप नेताओं के माफी मांगने का पुराना रिकाॅर्ड है. मंत्री सरयू राय ने कहा कि गाेड्डा जिले के सुंदर पहाड़ी गांव में पीटीजी जाति के लाेगाें के राशन कार्ड का दुरुपयाेग हाे रहा है. इसकी जांच के आदेश उपायुक्त का दिये गये हैं. उन्हाेंने कहा कि काफी संपन्न लाेगाें ने अपने-अपने राशन कार्ड सरंडर करा दिये हैं. 15 हजार नये आवेदन आये हैं, जिन्हें जल्द राशन कार्ड प्रदान किया जायेगा.