जमशेदपुर : किन्नर ने कहा, न्याय नहीं मिला, तो आत्महत्या करेंगे

जमशेदपुर : डिमना रोड पर टेंपो का इंतजार कर रहे किन्नर से टाइगर मोबाइल के जवान तथा जीप पर सवार पुलिसकर्मियों ने दुर्व्यवहार कर हाथापाई की. उनके साथ गलत करने का प्रयास किया. सोमवार को पीड़ित किन्नर व अन्य सहयोगियों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर यह शिकायत एसएसपी से की. किन्नरों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2018 6:03 AM
जमशेदपुर : डिमना रोड पर टेंपो का इंतजार कर रहे किन्नर से टाइगर मोबाइल के जवान तथा जीप पर सवार पुलिसकर्मियों ने दुर्व्यवहार कर हाथापाई की. उनके साथ गलत करने का प्रयास किया. सोमवार को पीड़ित किन्नर व अन्य सहयोगियों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर यह शिकायत एसएसपी से की.
किन्नरों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और कहा कि अगर, उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वह आत्महत्या कर लेंगे. एसएसपी ने मामले की जांच का आदेश दिया है. पीड़िता किन्नर ने बताया कि एक दिसंबर को वह रांची से शहर आयी थी. डिमना रोड पर टेंपो के लिए खड़ी थी. इस बीच टाइगर माेबाइल के जवान पहुंचे और बदसलूकी की.
गंदी-गंदी गालियां दी. कुछ देर बाद जीप आ गयी. उसका बैग चेक किया. बैग में रखी कुछ आपत्तिजनक वस्तुओं को सरेआम पहनने के लिए दबाव बनाया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. किसी तरह वह वहां से जान बचाकर भागी और जानकारी अपने सहयोगियों को दी.

Next Article

Exit mobile version