जमशेदपुर : दिल्ली से आयी लक्ष्य की टीम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, प्रसव केंद्र की व्यवस्था ठीक करने का दिया निर्देश
जमशेदपुर : सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए दिल्ली सेे लेबर रूम क्वालिटी इंप्रूवमेंट इनीसिएटिव (लक्ष्य) की टीम ने शुक्रवार को सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र व गायनिक ओटी का निरीक्षण की. टीम में शामिल लक्ष्य एसेसर डॉ चारुल पुरोनी सिंह औरडॉ शक्ति सिंह राठौड़ ने निरीक्षणकरने के बाद प्रसव कक्ष व गायनिक ओटी […]
जमशेदपुर : सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए दिल्ली सेे लेबर रूम क्वालिटी इंप्रूवमेंट इनीसिएटिव (लक्ष्य) की टीम ने शुक्रवार को सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र व गायनिक ओटी का निरीक्षण की. टीम में शामिल लक्ष्य एसेसर डॉ चारुल पुरोनी सिंह औरडॉ शक्ति सिंह राठौड़ ने निरीक्षणकरने के बाद प्रसव कक्ष व गायनिक ओटी से संबंधित कर्मचारियों के साथ बैठक की और व्यवस्था को लेकर पूछताछ की.
टीम के सदस्यों ने अस्पताल में चल रहे ब्रेस्ट फीडिंग रूम की तारीफ की. साथ ही प्रसव केंद्र और ओटी को सुसज्जित करने का निर्देश दिया. टीम के सदस्यों ने कर्मचारियों को प्रसव केंद्र का डाटा सही से इंट्री करने, टीम वर्क में काम करने, लेबर रूम के रिकॉर्ड को सही तरीके से रखने के साथ-साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा, ताकि संक्रमण नहीं फैले.
इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को समय-समय पर एक साथ बैठक कर जो भी समस्या है, उसको दूर करने निर्देश दिया, ताकि मरीजों को परेशानी नहीं हो. बैठक में सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद, आरसीएच पदाधिकारी डॉ साहिर पाल, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ वीणा सिंह, हॉस्पिटल मैनेजर डॉ निशांत प्रिये, फैसिलिटी मैनेजर डॉ प्रेमा मरांडी सहित अस्पताल की सभी नर्स मौजूद थीं.
सदर में जल्द आयेंगे पांच नये डॉक्टर
जमशेदपुर. स्वास्थ्य विभाग ने अनुबंध पर 13 डॉक्टरों को नियुक्त करने की हरी झंडी दे दी है. सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि जल्द ही विभाग में 13 नये डॉक्टरों की नियुक्ति की जायेगी. इसमें आठ डॉक्टरों को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त किया जायेगा और पांच डॉक्टरों को सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों में नियुक्त किया जायेगा. इससे यहां डॉक्टरों की कमी बहुत हद तक दूर हो जायेगी और लोगांे को लाभ मिलेगा.