नशेड़ी ने सबरों को नग्न कर पीटा, एक महिला को घसीटकर ले गया
गालूडीह : गालूडीह. गालूडीह थाना क्षेत्र की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित दारीसाई सबर बस्ती में शुक्रवार दोपहर में गांव के ही गंभीर सिंह नामक युवक ने हमला कर दिया. नशे की हालत में लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंचे गंभीर ने विलुप्तप्राय आदिम जनजाति के महिला-पुरुषों के कपड़े फाड़ कर नग्न कर दिया और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जिसमें […]
गालूडीह : गालूडीह. गालूडीह थाना क्षेत्र की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित दारीसाई सबर बस्ती में शुक्रवार दोपहर में गांव के ही गंभीर सिंह नामक युवक ने हमला कर दिया. नशे की हालत में लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंचे गंभीर ने विलुप्तप्राय आदिम जनजाति के महिला-पुरुषों के कपड़े फाड़ कर नग्न कर दिया और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जिसमें कई घायल हो गये. कई लोग बस्ती छोड़कर इधर-उधर भागे तो कई घरों में दुबक गये. पिटाई करने के बाद गंभीर सिंह बस्ती की महिला जोबा सबर को घसीटकर साथ ले गया.
सूचना पाकर गालूडीह के थाना प्रभारी सुधांशु कुमार दलबल के साथ पहुंचे और युवक की तलाश शुरू की. गंभीर सिंह बस्ती के पीछे झाड़ियों में छिपा था. पुलिस ने उसे खदेड़ कर दबोचा. झाड़ियों के बीच से जोबा सबर को बरामद कर पुलिस ने उसे घर पहुंचाया.
गंभीर सिंह के हमले में दारीसाई सबर बस्ती की महिला जोबिन सबर (25), जोबा सबर (26) उसके पति खैसा सबर (30) और बुद्धेश्वर सबर (51) घायल हो गये हैं. जोबिन सबर के हाथ-पांव में गंभीर चोट लगी है.
सभी को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. थाना में सबरो से बयान लेकर पुलिस गंभीर सिंह के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करने की तैयारी कर रही थी. सबरों ने बताया कि डंडे से पिटाई के दौरान कुछ सबर बचाने आये तो उन्हें भी पीटा गया.