आदित्यपुर : विभाग की बैठक में इओ को मिले निर्देश, नगर निकायों को फंड की नहीं होने दी जायेगी कमी
आदित्यपुर : नगर विकास व आवास विभाग आदित्यपुर नगर निगम को विकास योजनाओं के लिए पैसों की कमी नहीं होने देगा. विभाग ने बड़ी-बड़ी योजनाओं के प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया है. यह जानकारी नगर निगम के इओ दीपक सहाय ने दी. रांची में सोमवार को पूरे राज्य के स्थानीय निकायों के पदाधिकारियों के […]
आदित्यपुर : नगर विकास व आवास विभाग आदित्यपुर नगर निगम को विकास योजनाओं के लिए पैसों की कमी नहीं होने देगा. विभाग ने बड़ी-बड़ी योजनाओं के प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया है. यह जानकारी नगर निगम के इओ दीपक सहाय ने दी. रांची में सोमवार को पूरे राज्य के स्थानीय निकायों के पदाधिकारियों के साथ राज्यस्तरीय मासिक मैराथन बैठक हुई.
इसमें भाग लेकर आये दीपक सहाय ने बताया कि विभाग से निर्देश मिला है कि 50 लाख से अधिक की बड़ी-बड़ी योजनाओं का प्रस्ताव बनाया जाये. इसमें सड़कों को प्राथमिकता दी जायेगी, जो सड़क कई वार्ड को जोड़ती है. इसके अलावा भी अन्य बड़ी योजनाओं के लिए धन की कमी नहीं होने दी जायेगी. विभागीय आदेश के अनुपालन के लिए इओ मेयर, उपमेयर व पार्षदों के साथ बैठक करेंगे. 14वें वित्त आयोग के तहत भी नगर निगम को पैसे की कमी नहीं होने दी जायेगी.
आवास योजना का बनेगा डीपीआर : रांची में हुई मासिक बैठक में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यान्वयन में प्रगति को लेकर प्रशंसा की गयी. साथ ही बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा नगर विकास विभाग को 56 एकड़ जमीन आवास योजना के लिए हस्तांतरित कर चुका है. इसका शीघ्र डीपीआर बनाकर उसे अंतिम रूप दिया जायेगा.
अलाव जलाने की मांग की : कांग्रेस के दिवाकर झा व तृणमूल कांग्रेस के बाबू तांती ने नगर निगम से ठंड को देखते हुए प्रमुख स्थानों पर लोगों राहत देने के लिए अलाव जलाने की मांग की है.
कचरा निष्पादन का नहीं हुआ समाधान
नगर विकास विभाग आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के लिए कचरा निष्पादन की समस्या का समाधान अबतक नहीं कर पाया है. इस समस्या के कारण शहर में सफाई व्यवस्था चरमरायी हुई है. जिस वार्ड में कचरा खपाने की जगह है, वहां कचरा का उठाव हो रहा है. कुल मिलाकर दिन भर में डंपर कचरा कम्पैक्ट करने के बाद 15 किलोमीटर दूर पास के जिले के बागुनहातु ले जाया जाता है. कचरा निष्पादन की व्यवस्था नहीं होने से इस साल भी स्वच्छता सर्वेक्षण में आदित्यपुर का अंक कटेगा.