जमशेदपुर : पश्चिमी सिंहभूम में भी जमशेदपुर के रिकॉर्ड की होगी स्कैनिंग, अब घर बैठे ही निकालिये प्रॉपर्टी की प्रमािणत कॉपी
जमशेदपुर : जिले के लोगों को रजिस्ट्री के दस्तावेज का सर्टिफाइड कॉपी अब ऑनलाइन ही मिल जायेगी. इसको लेकर काम शुरू हो गया है. जमशेदपुर रजिस्ट्री ऑफिस में सभी दस्तावेजों का स्कैनिंग हो रहा है, जिसके अपलोड होने के बाद लोग सर्टिफाइड कॉपी एक निश्चित पैसे देने के बाद ले सकेंगे. वहीं 1947 से लेकर […]
जमशेदपुर : जिले के लोगों को रजिस्ट्री के दस्तावेज का सर्टिफाइड कॉपी अब ऑनलाइन ही मिल जायेगी. इसको लेकर काम शुरू हो गया है. जमशेदपुर रजिस्ट्री ऑफिस में सभी दस्तावेजों का स्कैनिंग हो रहा है, जिसके अपलोड होने के बाद लोग सर्टिफाइड कॉपी एक निश्चित पैसे देने के बाद ले सकेंगे. वहीं 1947 से लेकर 2008 तक के रिकॉर्ड को भी अपडेट किया जा रहा है.
इसके तहत जमशेदपुर में 1989 के बाद के सारे रजिस्ट्री डीड की स्कैनिंग हो रही है, जबकि उससे पहले के दस्तावेज का स्कैनिंग चाईबासा रिकॉर्ड रूम में होना है. सिर्फ जमशेदपुर में करीब 22 लाख दस्तावेजों का स्कैनिंग हो रहा है. जैप आइटी की ओर से एक सॉफ्टवेयर कंपनी को इस काम में लगाया गया है. इसी तरह करीब 20 लाख कॉपी की स्कैनिंग चाईबासा में होना है. पूरे राज्य में करीब छह से सात करोड़ दस्तावेजों की स्कैनिंग होगी, जो जमशेदपुर से शुरू हुई है.
दस्तावेज लोगों के लिए उपलब्ध होगा : रजिस्ट्रार
जमशेदपुर के रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी ने बताया कि दस्तावेजों को लोगों को आसानी से उपलब्ध कराने, सर्टिफाइड कॉपी के लिए दफ्तरों का चक्कर लगाना नहीं पड़े इसके लिए स्कैनिंग की जा रही है. दस्तावेज लोगों को उपलब्ध हो जाया करेगा. इसका काम 2019 में पूरा हो जायेगा.