profilePicture

जमशेदपुर : पत्नी से तंग आ पति ने दी जान अब सास से मांग रही मेंटेनेंस

जमशेदपुर : जेम्को, आजादबस्ती बिरसागढ़ बस्ती में रहने वाली रूपा देवी के पुत्र विवेक कुमार ने अपनी पत्नी की हरकतों से तंग आकर 15 अप्रैल को फांसी लगाकर जान दे दी. इकलौते पुत्र की मौत के बाद रूपा देवी के जीने का एकमात्र सहारा उसकी पोती थी, जिसे उसकी बहू ज्योति देवी अपने साथ लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2018 4:57 AM
an image
जमशेदपुर : जेम्को, आजादबस्ती बिरसागढ़ बस्ती में रहने वाली रूपा देवी के पुत्र विवेक कुमार ने अपनी पत्नी की हरकतों से तंग आकर 15 अप्रैल को फांसी लगाकर जान दे दी. इकलौते पुत्र की मौत के बाद रूपा देवी के जीने का एकमात्र सहारा उसकी पोती थी, जिसे उसकी बहू ज्योति देवी अपने साथ लेकर भुइयांडीह निर्मल नगर स्थित मायके चली गयी.
अब बहू ज्योति देवी सास से मेंटेनेंस मांग रही है. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष बुधवार को साकची महिला थाना पहुंचे थे. यहां पुलिस की पूछताछ में सास रूपा देवी की आंखें भर आयी और उन्होंने पुलिस को पूरी बात बतायी. महिला थाना में रूपा देवी पोती की गोद में उठाने व प्यार करने को तरसती रही लेकिन बहू और मायके वालों ने उसे पोती की एक झलक तक देखने का मौका नहीं दिया.
थाना परिसर में दोनों पक्ष के लोग काफी देरी तक एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे. मीडिया वालों के पहुंचने के बाद ज्योति देवी मायके वालों को साथ वहां से चली गयी जबकि साकची महिला थाना में रूपा देवी के साथ जय माता दी महिला समिति की सीमा देवी, पूजा कुजूर, सोनी सिंह, संजय समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.
रूपा देवी ने बताया कि वह बहू को साथ रखना चाहती है, लेकिन बहू बेटे की मौत के बाद पोती को लेकर मायके चली गयी. उनके घर में कमाने वाला कोई नहीं है. वह किस आधार पर मेंटेनेंस देगी?

Next Article

Exit mobile version