जमशेदपुर : चंपई के बेटे बाबूलाल ने समझौते के नाम पर रुपये मांगे, नहीं देने पर बंधक बनाया

जमशेदपुर : झामुमाे के केंद्रीय महासचिव बाबूलाल साेरेन (विधायक चंपई साेरेन के पुत्र) पर मारपीट के एक मामले में समझाैता कराने के नाम पर एक लाख रुपये मांगने का आरोप लगा है. ठेका मजदूर गणेश प्रसाद श्रीवास्तव ने परसुडीह थाने में बाबूलाल साेरेन, मंटू गोप व पलटन के खिलाफ रंगदारी मांगने, जबरन बैठा कर रखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2018 3:24 AM
जमशेदपुर : झामुमाे के केंद्रीय महासचिव बाबूलाल साेरेन (विधायक चंपई साेरेन के पुत्र) पर मारपीट के एक मामले में समझाैता कराने के नाम पर एक लाख रुपये मांगने का आरोप लगा है.
ठेका मजदूर गणेश प्रसाद श्रीवास्तव ने परसुडीह थाने में बाबूलाल साेरेन, मंटू गोप व पलटन के खिलाफ रंगदारी मांगने, जबरन बैठा कर रखने अाैर जान से मारने की धमकी देने संबंधी शिकायत की है.
शिकायत के मुताबिक, बाबूलाल ने समझौते के लिए करणडीह चाैक स्थित एक कार्यालय में बुलाकर पैसों की मांग की और विराेध करने पर उसे (गणेश) और उसके पुत्र काे जान से मारने धमकी दी.

Next Article

Exit mobile version