जमशेदपुर : परसुडीह थाना में गोलपहाड़ी मंदिर के पास टेंपो-बाइक की टक्कर के बाद दो पक्षों में मारपीट को लेकर दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दोनों पक्षों में आपसी समझौता के दौरान करनडीह चौक पर हुए विवाद के बाद बाबू लाल सोरेन समेत धीरज यादव, विनोद यादव, पलटन मुर्मू, संतोष यादव समेत अन्य पर लक्खी के पिता गणेश प्रसाद श्रीवास्तव ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
गणेश प्रसाद श्रीवास्तव ने शिकायत में बताया है कि उनके बेटे के मामले में समझौता करवाने के लिए झामुमो महासचिव बाबू लाल सोरेन के पास करनडीह चौक स्थित एक होटल में गये थे. वहां समझौता के लिए रुपये मांगे और विवाद हुआ.
इससे पहले 12 दिसंबर को गोलपहाड़ी मंदिर के समीप दुर्घटना के बाद हुई मारपीट में एक पक्ष से सोपोडेरा कुर्मी टोला निवासी लक्खी श्रीवास्तव के बयान पर ग्वाला पट्टा निवासी सुभाष यादव, राजा यादव एवं दो अन्य के खिलाफ मारपीट कर तीन हजार रुपये अौर ब्रेसलेट छीन लेने का मामला दर्ज कराया गया है.
वहीं दूसरे पक्ष से सुभाष यादव के पिता विनोद कुमार यादव के बयान पर जीतू, लक्खी श्रीवास्तव, बमबम समेत 12 अन्य युवकों के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया गया है.
पुलिस ने लक्खी व बमबम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के बाद एक पक्ष के लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया. लोगों का कहना था कि दुर्घटना के बाद पुलिस लक्खी को पकड़कर थाना ले गयी थी, फिर उसने वापस गोलपहाड़ी पहुंचकर मारपीट कैसे की?