जमशेदपुर : मां छोड़ कर चली गयी, पाल रही महिला ने चार साल के बच्चे को गर्म कलछुल से दागा
जमशेदपुर : उलीडीह थानांतर्गत आदर्शनगर बालेश्वर पथ में चार वर्ष के बच्चे ने शरारत की तो उसे पालने वाली सुनीता महतो ने उसे गर्म कलछुल से दाग दिया. घटना शुक्रवार सुबह की है. जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों पंकज कुमार क्रांति, शरद श्रीवास्तव व राजू सिंह ने लोगों की मदद से बच्चे को महिला के […]
जमशेदपुर : उलीडीह थानांतर्गत आदर्शनगर बालेश्वर पथ में चार वर्ष के बच्चे ने शरारत की तो उसे पालने वाली सुनीता महतो ने उसे गर्म कलछुल से दाग दिया. घटना शुक्रवार सुबह की है. जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों पंकज कुमार क्रांति, शरद श्रीवास्तव व राजू सिंह ने लोगों की मदद से बच्चे को महिला के चंगुल से छुड़ाकर थाना पहुंचा दिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
पुलिस रात साढ़े नौ बजे सच्चाई जानने के लिए महिला सुनीता को पकड़कर थाना ले गयी जहां उससे पूछताछ की जा रही है. महिला ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. उसने पुलिस को बताया कि बच्चा उसके बेटे के साथ मिलकर शरारत कर रहा था. घर मालिक के कपड़े खराब कर दिये थे इसलिए दोनों को पीटा और बच्चे को कलछुल लगा दिया. बच्चे के बायें जांघ और हाथ में तीन जगहों पर जले के निशान है. पुलिस जांच कर रही है.
मां छोड़ चली गयी तो सुनीता ने पाल लिया
सुनीता ने पुलिस को बताया कि उसका पति संतोष महतो चार वर्ष पूर्व चोरी के आरोप में जेल गया था. इसके बाद सुनीता से उसका संबंध-विच्छेद हो गया था. सुनीता अपने बेटे को लेकर किराये के मकान में रहने लगी.
इसी मकान में मीना नाम की एक और महिला अपने बच्चे के साथ किराये पर रहती थी. वह साल भर पहले अपने ब्वायफ्रेंड के साथ कहीं चली गयी. उसके बच्चे को सुनीता पालने लगी.