जमशेदपुर : मतगणना कार्य में लगाये गये 110 कर्मचारी

जमशेदपुर : पंचायत उप चुनाव के लिए 22 दिसंबर को परसुडीह बाजार समिति में बनाये गये मतगणना कक्ष में मतगणना कार्य के लिए रिजर्व समेत 110 कर्मचारी लगाये गये हैं. चुनाव 19 दिसंबर को होगा. मतगणना कार्य में लगाये गये कर्मचारियों को शनिवार को जिला सभागार में ट्रेनिंग दी गयी. ट्रेनिंग कोषांग की प्रभारी रंजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2018 10:44 AM
जमशेदपुर : पंचायत उप चुनाव के लिए 22 दिसंबर को परसुडीह बाजार समिति में बनाये गये मतगणना कक्ष में मतगणना कार्य के लिए रिजर्व समेत 110 कर्मचारी लगाये गये हैं.
चुनाव 19 दिसंबर को होगा. मतगणना कार्य में लगाये गये कर्मचारियों को शनिवार को जिला सभागार में ट्रेनिंग दी गयी. ट्रेनिंग कोषांग की प्रभारी रंजना मिश्रा की देखरेख में मास्टर ट्रेनर आनंद शर्मा, राजेंद्र कुमार कर्ण द्वारा मतगणना कर्मियों को मत पत्र लेखा मिलान एवं मतगणना कर प्रपत्र 19 (वार्ड मेंबर) एवं 20 (मुखिया, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य) में इंट्री कर निर्वाची पदाधिकारी को भेजने की जानकारी दी.
152 मतदान केंद्र में होने वाले पंचायत उप चुनाव के लिए 54 हजार मतपत्र कोलकाता से छप कर आ गया है. जन संपर्क विभाग सभागार में मतपत्रों को बूथवार बांट कर लिफाफे में डालने का काम शनिवार से शुरू किया गया. वहीं परसुडीह स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी हाई स्कूल परिसर से 18 दिसंबर को पोलिंग पार्टी को कलस्टर के लिए रवाना किया जायेगा.